Credit Cards

iPhone 17 सीरीज के इस मॉडल में नहीं मिलेगा सिम स्लॉट! केवल eSIM सपोर्ट के साथ आएंगे फोन

iPhone 14 से ही Apple ने अमेरिका में फिजिकल सिम के बिना केवल e-SIM वाले मॉडल लॉन्च करना शुरू कर दिया था। अब कंपनी यही कदम अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी उठाने की तैयारी में है। Apple अगले हफ्ते 9 सितंबर को अपना मेगा इवेंट आयोजित करने जा रहा है

अपडेटेड Sep 01, 2025 पर 10:22 PM
Story continues below Advertisement
Apple की ग्लोबल रणनीति में बड़ा बदलाव होगा

Apple के सबसे बड़े मेगा इवेंट का आयोजन कुछ ही दिनों में होने वाला है। Apple अगले हफ्ते 9 सितंबर को अपना "Awe Dropping" इवेंट आयोजित करने जा रहा है। इस मेगा इवेंट में Apple iPhone 17 सीरीज को दुनिया के सामने लॉन्च करेगी। ऐसे तो एपल की हर सीरीज की काफी चर्चा होती है, लेकिन इस बार iPhone 17 Air की काफी चर्चा हो रही है। सीरीज लॉन्च होने से पहले आईफोन की कीमत, डिजाइन और फीचर्स लीक हो चुके हैं।

लीक के मुताबिक iPhone 17 Air फोन दुनिया भर में Apple का पहला ऐसा मॉडल हो सकता है, जिसमें सिर्फ e-SIM की सुविधा मिलेगी और फिजिकल सिम स्लॉट नहीं होगा।

पहले से एपल ला रहा e-SIM फीचर


बता दें iPhone 14 से ही Apple ने अमेरिका में फिजिकल सिम के बिना केवल e-SIM वाले मॉडल लॉन्च करना शुरू कर दिया था। अब कंपनी यही कदम अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी उठाने की तैयारी में है, जिससे साफ है कि e-SIM को आगे बढ़ाने की रणनीति और मजबूत होने वाली है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, Apple ने यूरोपीय यूनियन के अधिकृत रिटेल पार्टनर्स को 5 सितंबर तक ई-सिम से जुड़ा अनिवार्य ट्रेनिंग पूरा करने का आदेश दिया है। भले ही यह कदम फिलहाल यूरोप तक सीमित हो, लेकिन iPhone 17 Air का बेहद पतला डिजाइन हो सकता है।

Apple में हो सकता है ये बदलाव

अगर ये रिपोर्ट सही साबित होती है, तो ये Apple की ग्लोबल रणनीति में बड़ा बदलाव होगा। कंपनी शुरू से ही e-SIM को फिजिकल सिम से ज्यादा सुरक्षित बताती आई है, क्योंकि इसे चोरी हुए फोन से निकाला नहीं जा सकता। अब जब दुनिया भर में e-SIM का इस्तेमाल बढ़ रहा है, iPhone 17 Air Apple के लिए एक तरह का टेस्ट मॉडल साबित हो सकता है, जिसके बाद यह फीचर पूरे iPhone लाइनअप में लाया जा सकता है।

किस फोन में हो सकता है

फिलहाल ये साफ नहीं है कि e-SIM का यह बदलाव सिर्फ iPhone 17 Air तक सीमित रहेगा या Pro और Pro Max मॉडल्स में भी देखने को मिलेगा। लेकिन इतना तय है कि Apple का यह कदम मोबाइल कनेक्टिविटी को पूरी तरह डिजिटल बनाने की दिशा में एक बड़ा और साहसिक फैसला माना जाएगा।

कौन-कौन से फीचर्स हो सकते हैं शामिल

iPhone 17 Air को 5.5 मिमी का अब तक का सबसे पतला और हल्का iPhone माना जा रहा है, जिसका वजन 150 ग्राम से भी कम होगा। हालांकि, इसके पतले डिजाइन की वजह से कुछ बदलाव किए गए हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, इसमें मल्टी-कैमरा सेटअप की बजाय सिर्फ 48MP का एक रियर कैमरा मिलेगा और स्लिम लुक बनाए रखने के लिए बैटरी भी छोटी रखी गई है। इसके साथ ही iPhone 17 Air में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.6-इंच ProMotion OLED डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है, जिसका साइज iPhone 17 Pro और Pro Max के बीच होगा। साथ ही इसमें 24MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है, जिससे सेल्फी और वीडियो कॉल का अनुभव और बेहतर हो जाएगा।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।