Credit Cards

iPhone 16 Pro Max पर मिल रही 18000 रुपये से ज्यादा की छूट, जानें कीमत और ऑफर

iPhone 16 Pro Max discount: अगर आप iPhone के शौकिन हैं तो यह खबर आपके लिए अच्छी साबित हो सकती है। दरअसल, Apple 9 सितंबर को iPhone 17 सीरीज लॉन्च करने जा रहा है। लेकिन इससे पहले कंपनी ने अपने iPhone 16 Pro Max पर जबरदस्त डिस्काउंट दे रही है।

अपडेटेड Aug 28, 2025 पर 3:28 PM
Story continues below Advertisement
iPhone 16 Pro Max पर मिल रही 18000 रुपये से ज्यादा की छूट

iPhone 16 Pro Max discount: अगर आप iPhone के शौकिन हैं तो यह खबर आपके लिए अच्छी साबित हो सकती है। दरअसल, Apple 9 सितंबर को iPhone 17 सीरीज लॉन्च करने जा रहा है। लेकिन इससे पहले कंपनी ने अपने iPhone 16 Pro Max पर जबरदस्त डिस्काउंट दे रही है। जी हां, विजय सेल्स Apple के इस हाई-एंड फोन पर 18,400 रुपये से ज्यादा की भारी छूट दे रहा है। यह ऑफर रिटेलर की ऑफिशियल वेबसाइट पर लाइव है। हालांकि, यह एक लिमिटेड टाइम डील हो सकती है, इसलिए अगर आप भी iPhone 16 Pro Max खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको ये डील मिस नहीं करनी चाहिए। अब चलिए 16 Pro Max के ऑफर और कीमत के बारे में विस्तार से जानते हैं।

iPhone 16 Pro Max के स्पेसिफिकेशन

  • iPhone 16 में 6.1-inch का Super Retina XDR OLED डिस्प्ले दिया गया है। इसमें Dynamic Island फीचर और 2000 निट्स पीक ब्राइटनेस मिलती है, जिससे धूप में भी स्क्रीन क्लियर दिखाई देती है। फोन को पावर देने के लिए इसमें नया A18 चिपसेट दिया गया है। इसमें 6-कोर CPU, 5-कोर GPU और 16-कोर Neural Engine है। इसके साथ ही फोन में 8GB RAM दी गई है, जो परफॉर्मेंस को और स्मूथ बनाती है।
  • फोन iOS 18 पर काम करता है। इसमें कंपनी ने नया Apple Intelligence (AI फीचर्स) जोड़ा है, जिससे यूजर्स को स्मार्ट और एडवांस एक्सपीरियंस मिलेगा। इसके साथ ही कंपनी ने इस बार iPhone 16 में Camera Control और Action Button दिए हैं, जिससे यूजर्स को और आसान कंट्रोल मिलेगा।
  • कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, Wi-Fi 6E, सैटेलाइट SOS जैसी एडवांस सुविधाएं दी गई हैं। साथ ही यह फोन IP68 वॉटर रेसिस्टेंस के साथ आता है।

डिजाइन और बैटरी


iPhone 16 को एल्यूमिनियम फ्रेम में तैयार किया गया है और इसमें इस बार नए कलर ऑप्शंस भी दिए गए हैं। वहीं, बैटरी बैकअप को और बेहतर बनाया गया है। इसमें USB-C, MagSafe और Qi चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

कैसा है कैमरा?

कैमरे की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 48MP का मेन सेंसर OIS के साथ, 48MP का अल्ट्रा-वाइड शूटर और 12MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस शामिल है, जो 5x ऑप्टिकल जूम देता है। फ्रंट में 12MP का TrueDepth कैमरा है, जो सेल्फी और Face Time कॉल्स के लिए यूज किया जा सकता है।

iPhone 16 Pro Max डिस्काउंट ऑफर

iPhone 16 Pro Max को पिछले साल सितंबर महीने में 1,44,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था। हालांकि, अभी आप इस फोन को विजय सेल्स की ऑफिशियल वेबसाइट पर सिर्फ 1,30,990 रुपये में खरीद सकते हैं। यानी अभी फोन पर फ्लैट 13,910 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इतना ही नहीं कंपनी इस फोन पर खास बैंक ऑफर भी दे रही है जिसके बाद इसकी कीमत और भी कम हो गई है।

ग्राहक HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड ईएमआई ऑप्शन के साथ सीधे 4,500 रुपये का एक्स्ट्रा डिस्काउंट ले सकते हैं। देखा जाए तो ऑफर्स के साथ फोन पर कुल 18,410 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है।

यह भी पढ़ें: Nano Banana: गूगल के AI इमेज एडिटिंग टूल 'नैनो बनाना' का लेटेस्ट वर्जन हुआ लॉन्च, अब एडिटिंग होगी और दमदार

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।