Credit Cards

Nano Banana: गूगल के AI इमेज एडिटिंग टूल 'नैनो बनाना' का लेटेस्ट वर्जन हुआ लॉन्च, अब एडिटिंग होगी और दमदार

जेमिनी AI इमेज एडिटिंग के लिए नए टूल भी ला रहा है। इनमें 'मल्टी-एडिट्स' जैसे ऑप्शन शामिल है, जो उन लोगों के लिए मददगार हो सकते हैं जो अपने घर का रिडिजाइन या पेंटिंग करना चाहते हैं। आप जेमिनी से दीवारों का रंग बदलने, सोफा या लैंप जैसी चीजें जोड़ने के लिए कमांड दे सकते हैं, जिससे आप यह देख सकते हैं कि वे उस जगह में कैसे दिखेंगी

अपडेटेड Aug 27, 2025 पर 1:32 PM
Story continues below Advertisement
यह नया अपडेट दो तस्वीरों को मिलाकर एक नई इमेज भी बना सकता है

Nano Banana: गूगल ने अपने जेमिनी AI इमेज एडिटिंग टूल के लिए एक नया अपडेट जारी किया है। गूगल डीपमाइंड का यह नया AI इमेज मॉडल इस सप्ताह सभी यूजर्स के लिए जेमिनी ऐप पर आ रहा है। गूगल का कहना है कि इसके शुरुआती वर्जन के साथ लोगों ने काफी शानदार प्रयोग किए हैं और अब सभी को इसका इस्तेमाल करने का मौका मिलेगा। आपको बता दें कि गूगल जेमिनी ऐप को अपग्रेड करते हुए लगातार नए AI फीचर्स लॉन्च कर रहा है।

जेमिनी 'Banana' AI इमेज एडिटिंग में नया क्या है?

गूगल का कहना है कि पहले के इमेज एडिटिंग टूल में बारीकियों की कमी थी, लेकिन यह नया अपडेट उन कमियों को दूर करता है। अब आप जेमिनी पर अपनी कोई भी फोटो, जैसे कि अपनी या अपने पालतू जानवर की अपलोड कर सकते हैं और गूगल उसे अलग-अलग बैकग्राउंड या कपड़ों में रिजनरेट कर सकते है। आप एक सिंपल प्रॉम्प्ट का यूज करके अपनी फोटो को किसी प्ले ग्राउन्ड में या फिर आपको स्पेस सूट में हवा में उड़ते हुए दिखा सकते हैं। इसके लिए 'रीइमेजिन' प्रॉम्प्ट का उपयोग किया जाता है, जिसके बाद आप फोटो के लिए अपनी पसंद का प्रॉम्प्ट दे सकते हैं।


यह नया अपडेट दो तस्वीरों को मिलाकर एक नई इमेज भी बना सकता है। जैसे- आप एक लड़की और एक कुत्ते की दो अलग-अलग तस्वीरों को एक ही फोटो में एक पार्क में बैठे हुए बना सकते हैं।

नए टूल्स के साथ बढ़ा रहे सेफ्टी फीचर्स

जेमिनी AI इमेज एडिटिंग के लिए नए टूल भी ला रहा है। इनमें 'मल्टी-एडिट्स' जैसे ऑप्शन शामिल है, जो उन लोगों के लिए मददगार हो सकते हैं जो अपने घर का रिडिजाइन या पेंटिंग करना चाहते हैं। आप जेमिनी से दीवारों का रंग बदलने, सोफा या लैंप जैसी चीजें जोड़ने के लिए कमांड दे सकते हैं, जिससे आप यह देख सकते हैं कि वे उस जगह में कैसे दिखेंगी।

AI के अलावा गूगल फेक ऐप्स के मुद्दे को भी रोकना चाहता है। इसलिए जल्द ही गूगल डेवलपर्स को प्ले स्टोर पर अपने ऐप्स डालने से पहले या साइडलोडिंग के लिए उपलब्ध कराने से पहले वेरिफिकेशन करने को कहेगा। गूगल का लक्ष्य भारत जैसे देशों में यूजर्स को परेशान करने वाले मैलवेयर और वित्तीय फ्रॉड से बचाना है, जिसके लिए वह डेवलपर्स को पूरी तरह से वेरीफाई करने की प्लानिंग में है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।