Get App

EMI और कैशबैक ऑफर्स के साथ iPhone 17 की खरीद आसान, जानें डिटेल्स

iPhone 17 भारत में 19 सितंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध है, जिसमें तेज परफॉर्मेंस, बेहतर कैमरा सिस्टम, लंबी बैटरी लाइफ और नए Apple इंटेलिजेंस का वादा किया गया है। लेकिन, Apple की सभी चीजों की तरह, iPhone 17 भी सस्ता नहीं है।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Sep 19, 2025 पर 3:17 PM
EMI और कैशबैक ऑफर्स के साथ iPhone 17 की खरीद आसान, जानें डिटेल्स
EMI और कैशबैक ऑफर्स के साथ iPhone 17 की खरीद आसान, जानें डिटेल्स

iPhone 17 भारत में 19 सितंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध है, जिसमें तेज परफॉर्मेंस, बेहतर कैमरा सिस्टम, लंबी बैटरी लाइफ और नए Apple इंटेलिजेंस का वादा किया गया है। लेकिन, Apple की सभी चीजों की तरह, iPhone 17 भी सस्ता नहीं है। अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन के आंकड़ों पर आधारित Statista की एक रिपोर्ट के अनुसार, इसे खरीदने के लिए भारत में 900 घंटे से ज्यादा काम करना पड़ता है।

बता दें कि इस नए लाइनअप में चार मॉडल हैं- iPhone 17, 17 Pro, 17 Pro Max और iPhone Air। प्रत्येक मॉडल कई स्टोरेज वेरिएंट के साथ आता है और इसकी कीमत 2,29,900 रुपये तक जाती है। अगर आप टेक अपग्रेड और ब्रैंड वैल्यू की तलाश में हैं, तो आपके लिए कई ऑफर्स उपलब्ध हैं। आइए एक नजर डालते हैं।

इंस्टेंट कैशबैक ऑफर्स

iPhone 17 (256GB) की शुरुआती कीमत 82,900 रुपये है। बैंकों और क्रेडिट कार्ड से जुड़े इंस्टेंट कैशबैक ऑफर के साथ शुरुआती कीमत कम की जा सकती है। SBI और ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड 6,000 रुपये का कैशबैक दे रहे हैं, जिससे कीमत कम हो रही है। यह कैशबैक सभी विक्रेताओं पर लागू होता है और चेकआउट के समय फ़ोन की कीमत कम करने का एक अच्छा तरीका है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें