अगर आप iPhone के Type-C केबल से Android का फोन चार्ज करते हैं तो सावधान हो जाइए। क्योंकि यह गलती आपके महंगे फोन के चार्जिंग पोर्ट को खराब कर सकती है। दरअसल यह दावा इंस्टाग्राम के totalapplefix अकाउंट ने किया है। totalapplefix ने अपने अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर बताया कि Apple की ऑफिशियल Type-C केबल और Android की केबल के डिजाइन में अंतर होता है। यही अंतर iPhone के पोर्ट को बार-बार इस्तेमाल से खराब कर सकता है।
क्या iPhone और Android की Type C केबल अलग- अलग होती है?
इंस्टाग्राम पर Totalapplefix नाम के अकाउंट से पोस्ट हुए वीडियो में बताया गया है कि Type-C पोर्ट के साथ आने वाले iPhone मॉडल्स खासकर iPhone15 और iPhone16 सीरीज में चार्जिंग पोर्ट खराब होने की समस्या आम होती जा रही है। वीडियो के अनुसार, फोन ठीक करने वालों के बीच यह बात एक फैक्ट की तरह साफ है, और इसकी सबसे बड़ी वजह है Android फोन्स की Type-C केबल का iPhone के साथ इस्तेमाल।
Totalapplefix के मुताबिक, Apple की ओरिजिनल Type C केबल के अंदर का आर्किटेक्चर Android फोन की केबल से अलग होता है। ऐसे में जब iPhone में अलग डिजाइन वाली केबल का उपयोग किया जाता है, तो इससे फोन के मदरबोर्ड में मौजूद चार्जिंग IC (इंटीग्रेटेड सर्किट) को नुकसान पहुंच सकता है।
क्या सभी Type C केबल एक जैसी होती हैं?
भले ही Type-C चार्जिंग केबल्स के लिए एक स्टैंडर्ड तय किया गया हो लेकिन हर Type-C केबल समान नहीं होती। देखने में ये भले एक जैसी लगें, लेकिन इनके अंदर की वायरिंग, आर्किटेक्चर, पावर डिलीवरी और स्पीड में बड़ा अंतर होता है। कुछ केबल केवल चार्जिंग के लिए होती हैं, जबकि कुछ में डेटा ट्रांसफर और वीडियो आउटपुट जैसी एडवांस्ड क्षमताएं होती हैं। वहीं चार्जिंग स्पीड की बात करें तो कुछ Type-C केबल 18W की चार्जिंग स्पीड देती हैं, तो वहीं कुछ 100W तक की स्पीड को सपोर्ट करती हैं। यदि आप बिना जानकारी के गलत केबल का इस्तेमाल करते हैं, तो यह आपके डिवाइस को नुकसान पहुंचा सकता है।
अगर आप नहीं चाहते हैं कि आपके महंगे फोन में कोई समस्या आए तो अपने फोन के ओरिजिनल केबल का ही इस्तेमाल करें। दरअसल एक्सपर्ट्स भी यही सलाह देते हैं कि न सिर्फ iPhone बल्कि किसी भी स्मार्टफोन के लिए उसकी ब्रांडेड केबल ही सबसे सुरक्षित होती है। यदि किसी दूसरी वजह से बॉक्स में आने वाली केबल खराब हो जाए तो शॉप से उस ब्रांड का ओरिजिनल केबल खरीद लें। क्योंकि कई बार अक्सर लोग सस्ते के लालच में लोकल या थर्ड पार्टी केबल ले लेते हैं, जो बाद में उनके फोन के मदरबोर्ड और चार्जिंग पोर्ट को खराब कर देती है।