ChatGPT: AI की दुनिया में धमाल मचाने वाली कंपनी OpenAI भारतीय यूजर्स के लिए एक खास ऑफर लेकर आई है। इस ऑपफर के तहत कंपनी अपने किफायती ChatGPT Go प्लान को एक साल के लिए मुफ्त में देने वाली है। इस घोषणा के साथ ही OpenAI देश में अपने AI चैटबॉट की सब्सक्रिप्शन सर्विस मुफ्त में देने वाली Gemini और Perplexity के बाद एक और AI कंपनी बन जाएगी। आइए आपको बताते है क्या है नया ऑफर और आप इसे कैसे कर सकते है एक्टिवेट।
ChatGPT केवाइस प्रेसिडेंट और प्रमुख निक टर्ले के अनुसार, भारत में उनके पहले एक्सचेंज इवेंट से पहले AI के फायदों को देश के अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए ChatGPT Go को एक साल के लिए फ्री किया जा रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, फ्री ChatGPT Go ऑफर 4 नवंबर, 2025 से शुरू होगा और एक सीमित अवधि के लिए उपलब्ध रहेगा। सामान्य तौर पर ChatGPT Go प्लान की लागत ₹399 प्रति माह है। यह GPT-5 और अन्य टूल्स तक पहुंच का सबसे सस्ता प्लान है, हालांकि इसमें ChatGPT Plus के कुछ फिचर हटा दिए गए है।
कैसे मिलेगा मिलेगा यह ऑफर?
इस स्पेशल डील के तहत आपको 12 महीनों के लिए फ्री में ChatGPT Go का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। यह सीमित अवधि का ऑफर संभवतः नए ChatGPT साइनअप के लिए उपलब्ध होगा। हालांकि, कई यूजर्स यह उम्मीद कर रहे हैं कि मौजूदा ChatGPT यूजर्स को भी इस ऑफर का लाभ उठाने का मौका मिलेगा। इस मुफ्त ऑफर को एक्टिवेट करने का पूरा प्रोसेस अगले कुछ दिनों में आधिकारिक ChatGPT वेबसाइट पर जारी होने की उम्मीद है।
AI में बढ़ती फ्री सब्सक्रिप्शन की होड़
OpenAI का यह कदम भारत में AI सर्विसेज को फ्री या सस्ते में उपलब्ध कराने की बढ़ती प्रवृत्ति को दिखाता है। Google पहले ही देश के स्टूडेंट्स के लिए Gemini AI Pro का 12 महीने का फ्री सब्सक्रिप्शन पेश कर चुका है। ऐसे ही Perplexity ने टेलीकॉम ऑपरेटर एयरटेल के साथ साझेदारी कर रही है, जिसके तहत एयरटेल प्रीपेड/पोस्टपेड कनेक्शन या Wi-Fi/DTH नेटवर्क वाले किसी भी यूजर को फ्री में Pro सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है। AI कंपनियों के बीच यह प्रतिस्पर्धा भारतीय यूजर्स के लिए AI के प्रीमियम फीचर्स तक पहुंच को और भी आसान और सस्ता बना रही है।