ChatGPT down: Microsoft Azure में हुई एक बड़ी रुकावट के कुछ ही दिनों बाद, OpenAI के ChatGPT में तकनीकी समस्याएं आ रही हैं, जिससे हजारों यूजर्स प्रभावित हो रहे हैं। मॉनिटरिंग वेबसाइट Down Detector के मुताबिक, ChatGPT से जुड़ी शिकायतें दोपहर करीब 3 बजे (ET समयानुसार) बढ़नी शुरू हुईं, और आधे घंटे के अंदर ही 1,000 से ज्यादा समस्याएं दर्ज की गईं।
OpenAI ने अपनी ऑफिशियल स्टेटस पेज पर रुकावट की पुष्टि करते हुए 3:24 बजे बताया: "हमने समस्या की पहचान कर ली है और इसे कम करने के लिए काम कर रहे हैं।"
रुकावटों की रिपोर्टें 2,600 से ज्यादा तक पहुंच गईं, उसके बाद इनमें गिरावट के संकेत दिखाई देने लगे। पूर्वी समयानुसार दोपहर 3:40 बजे तक, Down Detector ने 1,100 से ज्यादा रिपोर्ट दर्ज कीं, जबकि OpenAI सेवा बहाल करने की दिशा में काम कर रहा था।
Reddit पर, एक यूजर ने बताया कि वे तस्वीरें अपलोड नहीं कर पा रहे थे, जबकि एक अन्य को बस एक मैसेज मिला: “Error in message stream” हालांकि, एक व्यक्ति ने बताया कि वे एक पुराने मॉडल तक पहुंच पा रहे थे जो काम कर रहा था।