Independence Day 2025: आज 15 अगस्त है यानी Independence Day है और आज ही के दिन 1947 में भारत को ब्रिटिश शासन से आजादी मिली थी। भारत में इस दिन लोग राष्ट्रीय झंडा फहराते हैं, सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेते हैं। बता दें कि देश में स्वतंत्रता दिवस को एक त्योहार के तौर पर मनाया जाता है, इस दिन लोग अपने करीबियों को शुभकामनाएं देते हैं। हालांकि, सामने मिलकर बधाई देना सबसे अच्छा तरीका है, लेकिन ये हमेशा मुमकिन नहीं होता। ऐसे में सोशल मीडिया और मैसेजिंग ऐप्स की मदद से आप दूर बैठे भी तुरंत शुभकामनाएं भेज सकते हैं।
अगर आप आज भी तैयार WhatsApp स्टिकर्स या वही पुराने इमेज भेज कर लोगों को शुभकामनाएं दे रहे हैं तो इसकी जगह, आप AI टूल्स की मदद से कुछ यूनिक कस्टम इमेज, GIF और छोटे मैसेज या कोट्स कुछ ही सेकंड में बना सकते हैं। इन यूनिक कस्टम मेड कंटेंट्स के जरिए आप अपनों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं भेज सकते हैं। आइए जानते हैं इसका तरीका।
Independence Day के लिए Meta AI से कस्टम GIF, फोटो और टेक्स्ट विश कैसे बनाएं?
Independence Day के लिए कस्टम GIF, फोटो और टेक्स्ट विश बनाना अब Meta AI के जरिए बेहद आसान है। यह टूल WhatsApp, Facebook और Instagram पर काम करता है। इसके लिए सबसे पहले ऐप खोलें और Meta AI के लोगो (नीले सर्कल) पर टैप करें। फिर आप कुछ इस तरह टाइप कर सकते हैं: 'Make an image for India’s 79th Independence Day', 'Write a wish for Independence Day' या 'Create a GIF for Independence Day'। कुछ ही सेकंड में Meta AI आपको रिजल्ट दिखा देगा। इसके बाद आप अपने प्रॉम्प्ट को एडजस्ट करके रिजल्ट को और बेहतर बना सकते हैं।
इन AI टूल्स को भी कर सकते हैं ट्राई
अगर आप अन्य AI टूल्स ट्राई करना चाहते हैं तो Microsoft Copilot भी आपकी मदद कर सकता है। इसे आप अपने PC पर Copilot बटन से, Copilot मोबाइल ऐप से, या वेबसाइट के जरिए इस्तेमाल कर सकते हैं। बस अपना Independence Day आइडिया टाइप करें और Copilot उसे क्रिएट कर देगा। Google Gemini भी एक फ्री ऑप्शन है, gemini.google.com पर जाकर अपना रिक्वेस्ट डालें और Independence Day थीम वाली इमेज पाएं। Canva और Adobe Firefly जैसे प्लेटफॉर्म भी आपको फेस्टिव डिजाइन बनाने देते हैं। बस अपना आइडिया डालें, स्टाइल सेलेक्ट करें और अपनी पसंद के हिसाब से कस्टमाइज करें।
जब आपकी इमेज, GIF या मैसेज तैयार हो जाए तो उसे अपने फोन या कंप्यूटर में सेव करें और WhatsApp, Facebook, Instagram या किसी भी प्लेटफॉर्म पर शेयर करें।