Infinix Hot 60i 5G: चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Infinix का Hot 60i 5G इस सप्ताह भारत में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने कन्फर्म कर दिया है कि यह फोन 16 अगस्त को भारत में लॉन्च होगा। फोन की माइक्रोसाइट भी फ्लिपकार्ट पर लाइव हो गई है। इस दौरान लाइव माइक्रोसाइट पर फोन के कुछ खास स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी भी दी गई है। जिसमें बताया गया है कि इस स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Dimensity दिया जाएगा। इसमें 6.75-इंच का HD+ डिस्प्ले होगा, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगा। बता दें कि जून में Infinix Hot 60i का 4G वर्जन बांग्लादेश में MediaTek Helio चिप के साथ लॉन्च हुआ था।
Infinix Hot 60i 5G के संभावित स्पेसिफिकेशन्स
Infinix Hot 60i 5G की भारत में लॉन्च डेट और कलर
Flipkart की माइक्रोसाइट के मुताबिक, Infinix Hot 60i 5G भारत में 16 अगस्त को लॉन्च होगा। कंपनी ने बताया है कि ये फोन चार कलर ऑप्शन्स Shadow Blue, Monsoon Green, Sleek Black और Plum Red में आएगा।
Transsion-ओन्ड ये ब्रांड भारत में Flipkart और अपनी ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए उपलब्ध होगा। इसका 4G वर्जन जून में बांग्लादेश में 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए BDT 13,999 (करीब 10,000 रुपये) की शुरुआती कीमत पर आया था। भारत में Infinix Hot 60i 5G की कीमत इसके 4G वर्जन जैसी या उससे थोड़ी ज्यादा हो सकती है।