iPhone 17 vs iPhone 16: अगर आप iPhone खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं और आप ये सोच रहे हैं कि iPhone 16 और iPhone 17 सीरीज में कौन सा फोन आपके लिए बेहतर होगा। तो आज हम आपको कम्पेयर कर के बताएंगे कि आपके लिए कौन सा फोन उपयोगी साबित हो सकता है। दरअसल, Apple ने 19 सितंबर को अपने ‘Awe Dropping’ इवेंट में iPhone 17 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने बताया कि इस नए सीरीज में परफॉर्मेंस, कैमरा, स्क्रीन क्वालिटी और बैटरी लाइफ जैसे कई बड़े बदलाव किए गए हैं। अब आइए जानते हैं कि नए iPhone 17 और पिछले मॉडल iPhone16 में क्या अंतर है?
iPhone 17 VS iPhone 16: क्या कुछ है नया?
इस बार Apple ने iPhone 17 में इतने बड़े बदलाव किए हैं कि iPhone 16 या उससे पुराने मॉडल के यूजर्स भी नए डिवाइस को खरीदने के बारे में सोच सकते हैं। ड्यूरेबिलिटी और फास्ट परफॉर्मेंस से लेकर डिजाइन तक, iPhone 17 में लगभग कई बड़े अपग्रेड दिए गए हैं।
iPhone 17 में 6.3 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जबकि iPhone 16 में 6.1 इंच का स्क्रीन मिलता था। लेकिन अब इसका स्क्रीन साइज iPhone 16 Pro के बराबर हो गया है। वहीं, iPhone 17 में 120Hz रिफ्रेश रेट है, जो ऑलवेज-ऑन मोड में एफिशिएंसी के लिए 1Hz तक जा सकता है। साथ ही, इसका बड़ा अपडेट 3,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस है, जो ब्राइटनेस और विजुअल क्लैरिटी को काफी बढ़ाता है।
आपको बता दें कि iPhone 16 में आउटडोर यूज के लिए 2000nits और HDR कंटेंट के लिए 1600nits ब्राइटनेस थी और उसमें सिर्फ 60Hz रिफ्रेश रेट मिलता था।
iPhone 17 फोन A19 चिप से लैस है, जो इसे पावर देती है। यह चीप 3nm TSMC प्रोसेसर पर बनी है और इसमें 6-कोर CPU और 5-कोर GPU है। कंपनी का दावा है कि ये अपग्रेड iPhone 16 के A18 चिपसेट से 20% तेज है।
एक और बड़ा हाइलाइट है कि iPhone 17 का डिस्प्ले 'Ceramic Shield 2' से बना है, जिससे ये पिछले वर्जन की तुलना में 3 गुना ज्यादा स्क्रैच-रेजिस्टेंट है।
कैमरे की बात करें तो iPhone 17 में 48MP का मेन सेंसर और नया 48MP अल्ट्रावाइड कैमरा है। इससे 2x ऑप्टिकल टेलीफोटो के साथ बेहतर मैक्रो फोटोज भी मिलेंगी।
TechCrunch के मुताबिक, Apple ने इस बार फ्रंट कैमरे को भी अपग्रेड किया है। अब इसमें 24MP स्क्वायर सेंसर है, जिससे यूजर अलग-अलग फॉर्मेट में सेल्फी ले सकते हैं। ये वीडियो कॉल्स के लिए सेंटर स्टेज सपोर्ट भी देता है।
भारत में iPhone 17 की कीमत 82,900 रुपये रखी गई है, जिसमें 256GB स्टोरेज मिलता है।
Apple का कहना है कि नया मॉडल iPhone 16 से 8 घंटे ज्यादा बैटरी बैकअप देता है।
क्या iPhone 17 में 128GB वेरिएंट मिलेगा?
नहीं, बेस वेरिएंट 256GB स्टोरेज से शुरू होता है।