iPhone 16 price in India: अगर आप iPhone खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए अच्छी हो सकती है। दरअसल, Apple ने 19 सितंबर को अपने ‘Awe Dropping’ इवेंट में नए iPhone 17 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। इसके अलावा, कंपनी ने Airpods 3 Pro और Apple Watch Series 11 भी लॉन्च किया है। हालांकि, हर बार की तरह इस बार भी नए iPhone मॉडल्स के लॉन्च होते ही पुराने iPhone की कीमतो में कटौती की गई है। जी हां, कंपनी ने पिछले साल लॉन्च हुए iPhone 16 और 16 Plus की कीमतें कम कर दी हैं। अब आइए जानते हैं Apple ने अपने पुराने मॉडल की कीमतों में कितनी कटौती की है।
iPhone 16, iPhone 16 Plus की नई कीमतें
दरअसल, iPhone 17 सीरीज लॉन्च होते ही iPhone 16 और Plus वेरिएंट की कीमत कम हो गई है। iPhone 16 का बेस वेरिएंट जो पिछले साल करीब ₹79,900 में लॉन्च हुआ था अब आप इसे 69,900 रुपये में खरीद सकते हैं। इतना ही नहीं कंपनी ने प्लस वेरिएंट की कीमत भी कम कर दी है जो पिछले साल 89,900 रुपये की कीमत में लॉन्च हुआ था। अब आप इसे 79,900 रुपये में खरीद सकते हैं। प्लस वेरिएंट के 256GB स्टोरेज मॉडल को भी आप करीब 89,900 रुपये में खरीद सकते हैं। हालांकि, कंपनी ने iPhone 16 के 256GB वेरिएंट और 512GB वेरिएंट को बंद कर दिया है।
iPhone 16, iPhone 16 Plus के स्पेसिफिकेशन्स
iPhone 16 6.1-इंच और Plus वेरिएंट में 6.7-इंच की स्क्रीन दी गई। दोनों ही फोन में सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले मिलता है। इसके साथ ही दोनों मॉडल्स 2,000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस, डायनामिक आइलैंड और सिरेमिक शील्ड प्रोटेक्शन ऑफर करते हैं।
iPhone 16 में 6.1-इंच सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले मिलता है, जबकि iPhone 16 Plus में 6.7-इंच का सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले मिलता है। दोनों मॉडल्स 2,000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस, डायनामिक आइलैंड और सिरेमिक शील्ड प्रोटेक्शन ऑफर करते हैं। दोनों डिवाइस में IP68 डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस रेटिंग दी गई है। साथ ही इन डिवाइस में नया एक्शन बटन बाईं ओर दिया गया है जबकि ऑल न्यू कैमरा कंट्रोल बटन दाईं ओर दिया गया है।
iPhone 16, iPhone 16 Plus के अन्य फीचर्स
प्रोसेसर की बात करें तो दोनों डिवाइस में 3nm बेस्ड ऑक्टा-कोर Apple A18 चिपसेट है, जिसके साथ 6-कोर CPU, 5-कोर GPU और 16-कोर न्यूरल इंजन दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए ये दोनों डिवाइस 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6E, ब्लूटूथ, GPS, NFC, USB Type-C के साथ आते हैं।
iPhone 16, iPhone 16 Plus के कैमरा फीचर्स
iPhone 16 और iPhone 16 Plus में बैक पर डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 48MP प्राइमरी लेंस और 12MP अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलता है, जो ऑटोफोकस सपोर्ट करता है। दोनों ही डिवाइस में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 12MP का ट्रूडेप्थ सेल्फी कैमरा है। दोनों डिवाइस में खास स्पैटियल वीडियो रिकॉर्डिंग, इन-सेंसर 2x जूम, मैक्रो फोटोग्राफी का सपोर्ट भी मिलता है।