iPhone Air Launched: अगर आप iPhone खरीदने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। दरअसल, Apple ने 9 सितंबर को कैलिफोर्निया में आयोजित 'Awe Dropping' इवेंट में iPhone Air को लॉन्च कर दिया है। ये क्यूपर्टिनो बेस्ड टेक दिग्गज के लाइनअप में एक बिल्कुल नया मॉडल है। इस स्मार्टफोन की थिकनेस सिर्फ 5.6mm है, जो अपने आप में बेहद ही खास है। यह अल्ट्रा-स्लिम स्मार्टफोन सेगमेंट में Samsung के Galaxy S25 Edge को टक्कर देता है। इसमें iPhone 17 सीरीज के सभी फीचर्स और Apple इंटेलिजेंस सपोर्ट मौजूद है।
iPhone Air के स्पेसिफिकेशन्स
कैमरे की बात करें तो iPhone Air में 48MP का Fusion मेन कैमरा दिया गया है। इसमें सेंसर-शिफ्ट OIS, f/1.6 अपर्चर और 2X टेलीफोटो कैपेबिलिटी है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 18MP का Centre Stage कैमरा मिलता है, जैसा कि iPhone 17 मॉडल्स में है।
Apple ने iPhone Air की बैटरी स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा नहीं किया है, लेकिन दावा है कि ये 'ऑल-डेट बैटरी लाइफ ऑफर करता है। मतलब फोन को एक बार चार्ज करने पर 27 घंटे तक वीडियो प्लेबैक मिलेगा। इसके अलावा, हैंडसेट को सिर्फ 30 मिनट में 50% तक चार्ज किया जा सकता है।
iPhone Air के 256GB वेरिएंट की कीमत $999 (लगभग 88,100 रुपये) से शुरू होती है। वहीं, ये फोन 512GB और 1TB स्टोरेज वेरिएंट में भी उपलब्ध होगा, जिनकी कीमत उसी अनुसार तय की जाएगी। फोन को चार कलर शेड्स में पेश किया गया है- Sky Blue, Light Gold, Cloud White और Space Black।
भारत में iPhone Air की शुरुआती कीमत 1,19,900 रुपये है। वहीं, 512GB वेरिएंट की कीमत 1,39,900 रुपये और 1TB वेरिएंट की कीमत 1,59,900 रुपये रखी गई है। ये हैंडसेट 12 सितंबर से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होगा। iPhone Air की डिलीवरी 19 सितंबर से शुरू होगी।