iPhone Air Launched: Apple का अब तक का सबसे पतला और शानदार स्मार्टफोन, जानें कीमत और फीचर्स

iPhone Air Launched: अगर आप iPhone खरीदने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। दरअसल, Apple ने 9 सितंबर को कैलिफोर्निया में आयोजित 'Awe Dropping' इवेंट में iPhone Air को लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन की थिकनेस सिर्फ 5.6mm है।

अपडेटेड Sep 10, 2025 पर 9:51 AM
Story continues below Advertisement
iPhone Air Launched: Apple का अब तक का सबसे पतला और शानदार स्मार्टफोन, जानें कीमत और फीचर्स

iPhone Air Launched: अगर आप iPhone खरीदने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। दरअसल, Apple ने 9 सितंबर को कैलिफोर्निया में आयोजित 'Awe Dropping' इवेंट में iPhone Air को लॉन्च कर दिया है। ये क्यूपर्टिनो बेस्ड टेक दिग्गज के लाइनअप में एक बिल्कुल नया मॉडल है। इस स्मार्टफोन की थिकनेस सिर्फ 5.6mm है, जो अपने आप में बेहद ही खास है। यह अल्ट्रा-स्लिम स्मार्टफोन सेगमेंट में Samsung के Galaxy S25 Edge को टक्कर देता है। इसमें iPhone 17 सीरीज के सभी फीचर्स और Apple इंटेलिजेंस सपोर्ट मौजूद है।

iPhone Air के स्पेसिफिकेशन्स

  • iPhone Air में 6.5-इंच सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले है, जिसमें 3,000 निट्स पीक ब्राइटनेस और ProMotion फीचर्स दिए गए हैं। इसका मतलब यह है कि iPhone 17 मॉडल्स की तरह iPhone Air भी यूज केस के हिसाब से 10-120Hz रिफ्रेश रेट पर चल सकता है। यह फोन एक eSIM-ओनली हैंडसेट है, जो iOS 26 पर चलता है।
  • Apple का दावा है कि iPhone Air अब तक का सबसे पतला iPhone है जिसकी थिकनेस 5.6mm है, जो अल्ट्रा-स्लिम स्मार्टफोन सेगमेंट में Samsung के Galaxy S25 Edge को टक्कर देता है। इसे 80% रिसाइकल्ड टाइटेनियम मटेरियल से बनाया गया है। इसमें पहली बार सिरेमिक शील्ड 2 फ्रंट और बैक दोनों साइड पर दिया गया है। कंपनी के मुताबिक, इससे iPhone Air पहले से चार गुना ज्यादा क्रैक रेजिस्टेंट बन जाता है।
  • Pro मॉडल्स की तरह ही iPhone Air भी A19 Pro प्रोसेसर से लैस है, जिसमें 6-कोर CPU, 6-कोर GPU और 16-कोर न्यूरल इंजन शामिल है। फोन सेकंड-जेनरेशन Dynamic Caching तकनीक से लैस है, जो तेज मैथ रेट्स और यूनिफाइड इमेज कंप्रेशन प्रदान करता है। साथ ही, यह Apple Intelligence फीचर्स को भी सपोर्ट करता है।
  • इसके अलावा, iPhone Air में नया N1 चिप दिया गया है, जो Wi-Fi 6, Bluetooth 6 और Thread कनेक्टिविटी को पावर करता है। इसके साथ ही इसमें नया C1X मॉडेम है, जो iPhone 16e के C1 मॉडेम की तुलना में दोगुनी तेज नेटवर्किंग स्पीड और कहीं ज्यादा एफिशिएंसी प्रदान करता है।

कैसा है कैमरा?


कैमरे की बात करें तो iPhone Air में 48MP का Fusion मेन कैमरा दिया गया है। इसमें सेंसर-शिफ्ट OIS, f/1.6 अपर्चर और 2X टेलीफोटो कैपेबिलिटी है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 18MP का Centre Stage कैमरा मिलता है, जैसा कि iPhone 17 मॉडल्स में है।

Apple ने iPhone Air की बैटरी स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा नहीं किया है, लेकिन दावा है कि ये 'ऑल-डेट बैटरी लाइफ ऑफर करता है। मतलब फोन को एक बार चार्ज करने पर 27 घंटे तक वीडियो प्लेबैक मिलेगा। इसके अलावा, हैंडसेट को सिर्फ 30 मिनट में 50% तक चार्ज किया जा सकता है।

iPhone Air की कीमत

iPhone Air के 256GB वेरिएंट की कीमत $999 (लगभग 88,100 रुपये) से शुरू होती है। वहीं, ये फोन 512GB और 1TB स्टोरेज वेरिएंट में भी उपलब्ध होगा, जिनकी कीमत उसी अनुसार तय की जाएगी। फोन को चार कलर शेड्स में पेश किया गया है- Sky Blue, Light Gold, Cloud White और Space Black।

भारत में iPhone Air की शुरुआती कीमत 1,19,900 रुपये है। वहीं, 512GB वेरिएंट की कीमत 1,39,900 रुपये और 1TB वेरिएंट की कीमत 1,59,900 रुपये रखी गई है। ये हैंडसेट 12 सितंबर से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होगा। iPhone Air की डिलीवरी 19 सितंबर से शुरू होगी।

यह भी पढ़ें: Apple Event 2025: Apple इवेंट की 5 मुख्य घोषणाएं, जो किसी ने आपको नहीं बताई

Ashwani Kumar Srivastava

Ashwani Kumar Srivastava

First Published: Sep 10, 2025 9:51 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।