WinRAR Security Issue: आप भी बड़ी फाइलों को खोलने के लिए WinRAR का यूज करते होंगे! भारत सरकार ने WinRAR के यूजर्स के लिए एक नई सुरक्षा चेतावनी जारी की है। इस टूल में गंभीर सुरक्षा खामियां पाई गई हैं, जो हैकर्स को आपके सिस्टम को कंट्रोल करने, डेटा चुराने और यहां तक कि डेटा तक पहुंच को ब्लॉक करने की परमिशन दे सकती है। 12 अगस्त को जारी हुई CERT-In की चेतावनी में इसे 'हाई रिस्क' की समस्या बताया गया है। चेतावनी में बताया गया है कि यह खामी विशेष रूप से बनाए गए RAR आर्काइव्स में 'असुरक्षित हैंडलिंग' के कारण मौजूद है। इसका फायदा उठाकर एक स्कैमर विंडोज के स्टार्टअप फोल्डर्स में छिपी हुई फाइलों को डाल सकता है, जिससे सिस्टम स्टार्ट होने पर या यूजर के लॉगिन करते ही वे फाइलें खुद-ब-खुद काम करने लगती है।
कौन से WinRAR वर्जन प्रभावित है?
सरकार के अनुसार, यह सुरक्षा जोखिम उन सभी लोगों के लिए है जो अपने विंडोज सिस्टम पर विनआरएआर का उपयोग करते हैं। CERT-In ने उन सभी WinRAR संस्करणों को सूचीबद्ध किया है जो इन जोखिमों से प्रभावित हैं। WinRAR फॉर विंडोज (वर्जन 7.12 तक), आरएआर (RAR), अनआरएआर (UnRAR), पोर्टेबल अनआरएआर सोर्स कोड (portable UnRAR source code), और UnRAR.dll के विंडोज वर्जन। यह चिंता इसलिए भी बढ़ जाती है क्योंकि डेवलपर्स का मानना है कि इस खामी का सक्रिय रूप से फायदा उठाया जा रहा है, यानी हैकर्स पहले से ही इसका इस्तेमाल कर रहे है।
WinRAR के डेवलपर्स ने इन सुरक्षा खामियों को लेकर लोगों को जानकारी दे दी है और उन्हें वो इसे ठीक करने पर काम कर रहे है। डेवलपर्स ने सभी विनआरएआर यूजर्स को तुरंत विनआरएआर वर्जन 7.13 या उसके बाद के संस्करण में अपडेट करने की सलाह दी है। इस बात का ध्यान रखना जरूरी है कि WinRAR में ऑटोमेटिक अपडेट सपोर्ट नहीं है। इसलिए, सभी यूजर्स को अपने सिस्टम को सेफ रखने के लिए मैन्युअल तरीके से लेटेस्ट वर्जन को इंस्टॉल करना होगा।