Flipkart Big Billion Days Sale 2025: अगर आप iPhone खरीदने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए हो सकती है। दरअसल, Flipkart Big Billion Days Sale 2025 में iPhone 14 पर डिस्काउंट मिलेगा। कंपनी ने ये जानकारी दी है। इस सेल इवेंट में ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म सितंबर 2022 में लॉन्च हुए iPhone 14 को भारत में 40,000 रुपये से कम कीमत पर ऑफर करेगा। यह सेल 23 सितंबर से शुरू होगी। iPhone 14 में 6.06-इंच डिस्प्ले, 120 Hz रिफ्रेश रेट और वायरलेस चार्जिंग दिया गया है।
वहीं, iPhone 14 के अलावा, Apple के पिछले साल के iPhone मॉडल्स भी डिस्काउंट पर मिलेंगे। Axis Bank और ICICI Bank क्रेडिट और डेबिट कार्ड होल्डर्स को 10% इंस्टैंट डिस्काउंट भी मिलेगा।
iPhone 14 के स्पेसिफिकेशन
iPhone 14 120 Hz रिफ्रेश रेट और 6.06-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ आता है, जिसका रिजॉल्यूशन 1170x2532 पिक्सल है। इसका पिक्सल डेंसिटी 460 पीपीआई आस्पेक्ट रेशियो है iPhone 14 फोन हेक्सा-कोर Apple A15 बायोनिक प्रोसेसर के साथ आता है। iPhone 14 वायरलेस चार्जिंग और प्रॉपराइट्री फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।
यह फोन iOS पर ऑपरेट होता है और इसमें 128GB इनबिल्ट स्टोरेज है। iPhone 14 का डायमेंशन 146.70 x 71.50 x 7.80mm (height x width x thickness) और वजन 172.00 ग्राम है। इसमें डस्ट और वाटर प्रोटेक्शन के लिए IP68 रेटिंग है।
कनेक्टिविटी के लिए iPhone 14 में Wi-Fi 802.11 AX, GPS और लाइटनिंग है। फोन में सेंसर की बात की जाएं तो एंबियंट लाइट सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, जायरोस्कोप, बैरोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर है।
iPhone 14 पर मिलेंगे ऑफर्स
Flipkart ने iPhone 14 की डिस्काउंटेड कीमत का खुलासा कर दिया है, यह फोन अपकमिंग बिग बिलियन डेज सेल में उपलब्ध होगा। जो ग्राहक इस फोन को लेना चाहते हैं उन्हें बैंक डिस्काउंट के साथ iPhone 14 39,999 रुपये में मिल जाएगा।
फिलहाल, iPhone 14 का बेस वेरिएंट 128GB स्टोरेज के साथ ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर 52,990 रुपये में उपलब्ध है। सितंबर 2022 में लॉन्च हुए इस बेस ऑप्शन की शुरुआती कीमत भारत में 79,900 रुपये थी। ये फोन ब्लू, मिडनाइट, पर्पल, स्टारलाइट और (PRODUCT) RED कलर ऑप्शन्स में आता है।
बता दें कि Flipkart ने Big Billion Days Sale में iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max पर भी ऑफर्स देने का ऐलान किया है। दोनों फोन्स पर भारी डिस्काउंट मिलेंगे। iPhone 16 Pro को 70,000 रुपये से कम में उपलब्ध कराया जा सकता है, जबकि iPhone 16 Pro Max 90,000 रुपये से कम कीमत पर खरीदा जा सकेगा।
हालांकि, कंपनी ने कहा है कि इन डिस्काउंट्स में बैंक ऑफर्स शामिल हैं। फिलहाल बता दें कि iPhone 16 Pro की शुरुआती कीमत पिछले साल 1,19,900 रुपये थी, जबकि iPhone 16 Pro Max 1,44,900 रुपये में लॉन्च हुआ था।