Immersion rod safety tips: सर्दियों का मौसम अब शुरू हो गया है। ऐसे में रोजाना सुबह नहाने से पहले दस बार सोचना पड़ता है। खासकर उन लोगों को जो स्कूल, कॉलेज और ऑफिस जाते हैं। इसलिए अक्सर लोग गर्म पानी से नहाते हैं। इसके लिए बहुत से लोग गीजर या हीटर का भी यूज करते हैं, लेकिन बहुत से घरों में आज भी इमर्शन रॉड ही पानी को गर्म के लिए इस्तेमाल किया जाता है। हालांकि, अगर इसके इस्तेमाल में थीड़ी सी भी लापरवाही बरती गई तो यह बहुत बड़े खतरे का रुप ले सकता है। इसलिए ये काफी जरूरी है कि इसे यूज करते टाइम कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखें। चलिए आज इसी के बारे में विस्तार से जानते हैं...
गीले हाथों से रॉड को न छुए
इमर्शन रॉड का इस्तेमाल करते समय गीले हाथों का उपयोग न करें, क्योंकि यह बेहद खतरनाक साबित हो सकता है। पानी बिजली का अच्छा चालक होता है, ऐसे में गीले हाथों से रॉड ऑन या ऑफ करना जानलेवा तक साबित हो सकता है। इसलिए हमेशा याद रखें कि रॉड को सिर्फ सूखे हाथों से ही टच करें।
पानी की क्वांटिटी का ध्यान रखें
अगर बाल्टी में पानी कम है तो हीटिंग एलिमेंट जल सकता है और अगर पानी ज्यादा है तो रॉड को पानी गर्म करने में ज्यादा समय लगेगा। जिससे आपकी बिजली खपत ज्यादा होगी। इसके साथ ही रॉड के जलने का भी डर रहता है। इसलिए उतना ही पानी बाल्टी में रखें जितना कंपनी द्वारा सुझाया गया है।
रॉड को तुरंत निकालें बाहर
अक्सर लोग पानी गर्म हो जाने के बाद भी रॉड को बाल्टी में ही काफी देर तक लिए छोड़ देते हैं, जो कि गलत है। रॉड को लंबे समय तक पानी में छोड़ देने से इस पर जंग लग सकता है, बिजली की खपत बढ़ती है और रॉड की लाइफ भी कम हो जाती है।
लोहे की बाल्टी में रॉड का न करें इस्तेमाल
लोहे की बाल्टी में कभी भी इमर्शन रॉड का इस्तेमाल न करें। क्योंकि, बिजली लोहा में बहुत आसानी से प्रवाहित होता है, जिससे करंट फैलने का खतरा काफी ज्यादा बढ़ जाता है। इसके लिए प्लास्टिक की बाल्टी हमेशा सबसे सेफ ऑप्शन है।
इमर्शन रॉड का इस्तेमाल करते वक्त सबसे पहले स्वीच ऑन न करें। इससे शॉर्ट सर्किट का खतरा काफी ज्यादा बढ़ जाता है। इसलिए पहले रॉड को पानी में पूरी तरह डुबोएं इसके बाद ही स्विच ऑन करें। जब पानी गर्म हो जाए, तो पहले रॉड को ऑफ करें और इसके बाद फिर रॉड को पानी से बाहर निकालें।
बच्चों को पास न जानें दें
जब भी आप इमर्शन रॉड से पानी गर्म कर रहे हों तो आप ध्यान दें कि बच्चे उसके पास न जाएं। वरना कुछ अनहोनी हो सकती है।