Amazon Great Indian Festival Sale 2025: अगर आप स्मार्टफोन, लैपटॉप, होम अप्लायंसेज खरीदने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। दरअसल, Amazon Great Indian Festival Sale 2025 जल्द शुरू होने वाला है। इस सेल में कई इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्स को लिस्ट किया जाएगा। इसमें स्मार्टफोन, लैपटॉप, स्मार्ट होम अप्लायंसेज, स्मार्ट TV, रेफ्रिजरेटर जैसे कई एक्सेसरीज कम दाम में मिलेंगी। पिछले साल का Samsung फ्लैगशिप Galaxy S24 Ultra भी सेल में डिस्काउंटेड प्राइस पर उपलब्ध होगा। अब आइए जानते हैं कौन-कौन से प्रोडक्ट पर और कितनी मिलेगी छूट।
Amazon Great Indian Festival Sale 2025 की डिटेल
ई-कॉमर्स कंपनी Amazon ने हाल ही में ऐलान किया कि उसकी अपकमिंग Amazon Great Indian Festival Sale 2025 जल्द लाइव होगी। कंपनी ने इसके बाद सेल इवेंट का एक माइक्रोसाइट भी लाइव किया, जिसमें बैंक ऑफर्स और डील्स दिखाई गईं। अब माइक्रोसाइट को अपडेट करके ये भी टीज किया गया है कि अलग-अलग लैपटॉप्स और स्मार्टफोन्स किस प्राइस पर सेल किए जाएंगे।
सेल में Asus लैपटॉप बैंक ऑफर्स के साथ 60,000 रुपये से भी कम में मिलेगा। इसमें Nvidia GeForce RTX 3050 GPU है। जो कंप्यूटर और लैपटॉप में गेमिंग, वीडियो एडिटिंग, 3D डिजाइन, और हाई-क्वालिटी ग्राफिक्स दिखाने के लिए इस्तेमाल होता है। वहीं, ग्राहक HP 15 लैपटॉप (Intel i5 13th Gen प्रोसेसर के साथ) को भी 50,000 रुपये से कम में खरीद सकेंगे।
इसके अलावा, Dell Inspiron (13th Gen Intel प्रोसेसर वाला) भी कम कीमत पर मिलेगा। Asus VivoBook सीरीज का एक लैपटॉप 80,000 रुपये से कम कीमत में उपलब्ध होगा। साथ ही Lenovo IdeaPad (Intel 13th Gen प्रोसेसर के साथ) 60,000 रुपये से कम दाम में मिलेगा।
Samsung स्मार्टफोन पर भी मिलेगी डील
Amazon Great Indian Festival Sale 2025 में Samsung के स्मार्टफोन्स पर भी डील मिलेगी। कंपनी ने एक लिस्ट भी शेयर की है, जिसमें Samsung Galaxy S24 Ultra, Galaxy M06 5G, Galaxy M16 5G, Galaxy A 55 5G, Galaxy A56 5G और Galaxy A36 5G शामिल है।
Samsung Galaxy Z Fold 6 भी इस सेल में कस्टमर्स को कम दाम पर उपलब्ध होंगे। कंपनी का कहना है कि कस्टमर्स Samsung स्मार्टफोन्स पर 10,000 रुपये से ज्यादा की बचत कर पाएंगे। इसके अलावा, ग्राहक को Apple, iQOO और OnePlus के स्मार्टफोन्स और एक्सेसरीज पर भी 40% तक की छूट मिलेगी।
इंटरेस्ट-फ्री EMI ऑप्शन और एक्सचेंज बोनस का मिलेगा लाभ
Amazon सेल 2025 में कस्टमर्स को इंटरेस्ट-फ्री EMI ऑप्शन और एक्सचेंज बोनस का भी लाभ मिलेगा। SBI डेबिट और क्रेडिट कार्ड होल्डर्स को इंस्टेंट 10% डिस्काउंट मिलेगा। यही ऑफर SBI क्रेडिट कार्ड EMI ट्रांजैक्शन्स पर भी लागू होगा।
इसके साथ ही Amazon-ब्रांडेड स्मार्ट होम Echo डिवाइसेज जैसे Alexa, Fire TV और Kindle e-readers पर 50% तक की छूट मिलेगी। हालांकि, कंपनी ने अभी तक Amazon ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल 2025 की डेट और ड्यूरेशन की घोषणा नहीं की है। लेकिन उसने कस्टमर्स को सलाह दी है कि वे अपने क्रेडिट और डेबिट कार्ड डिटेल्स सेव कर लें, बैंक कार्ड्स को ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के लिए एक्टिवेट करें और डिलीवरी एड्रेस अपडेट कर लें ताकि सेल शुरू होते ही जल्दी शॉपिंग शुरू की जा सके।