Ayushman Vay Vandana Card: भारत सरकार की तरफ से 70 वर्ष और उससे ज्यादा के उम्र के बुजुर्गों के लिए आयुष्मान वय वंदना कार्ड स्कीम शुरू की गई है। जिसका मकसद वरिष्ठ नागरिकों को सस्ती ही नहीं मुफ्त हेल्थ सर्विस भी उपलब्ध कराना है। इस कार्ड के जरिए देश का कोई भी नागरिक जिनकी उम्र 70 साल या उससे ज्यादा है, किसी भी अस्पताल में 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करा सकता है। चाहे उनकी सालाना कमाई कितनी भी क्यों न हो। यह कार्ड सरकारी नौकरी से रिटायर हुए या फिर अपना कारोबार करने वाले 70 साल और उससे ज्यादा की उम्र के हर नागरिक बनवा सकते हैं। अब आइए डिटेल में जानते हैं कि आयुष्मान वय वंदना कार्ड क्या है?
क्या है आयुष्मान वय वंदना कार्ड?
आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत ही 70 साल या उससे ज्यादा उम्र के बुजुर्गों को अच्छी मेडिकल सुविधा देने के उद्देश्य से साल 2024 में ही आयुष्मान वय वंदना कार्ड की शुरुआत की गई थी। इस कार्ड के जरिए लाभार्थी देशभर के किसी भी अस्पताल में चाहे सरकारी हो या प्राइवेट 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करा सकता है। लेकिन ध्यान रहे कि यह कार्ड सिर्फ लिस्टेड प्राइवेट अस्पताल में ही इस्तेमाल होंगे।
बता दें कि इस स्कीम में 27 मेडिकल स्पेशियलिटी और लगभग 1,961 इलाज और प्रक्रियाएं शामिल की गई हैं। इतना ही नहीं इनमें सर्जरी, ICU केयर, डायग्नोस्टिक टेस्ट और कई अन्य गंभीर बीमारियों का इलाज भी शामिल है।
कौन-कौन से दस्तावेज लगेंगे
इस योजना से जुड़ने के लिए बस आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए। इसमें दर्ज जन्म तिथि के आधार पर ही तय होगा कि आपका आयुष्मान वय वंदना कार्ड बनेगा या नहीं। अगर इसमें उम्र 70 साल या उससे ज्यादा रहती है तो आपका कार्ड बन जाएगा। इसके अलावा, आधार लिंक मोबाइल नंबर की जरूरत होगी।
आयुष्मान वय वंदना कार्ड के फायदे क्या हैं?
कैसे बनवाएं आयुष्मान वय वंदना कार्ड?
आयुष्मान वय वंदना कार्ड के लिए पंजीकरण बहुत ही आसान है। आप इसके लिए मोबाइल एप से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल मेंं Ayushman App डाउनलोड करना होगा। इसके बाद ऐप में जाकर Beneficiary या Operator के तौर पर लॉगिन करें। अब मोबाइल नंबर, कैप्चा और ऑथेंटिकेशन मेथड सेलेक्ट करें। इसके बाद अपना राज्य और आधार कार्ड डिटेल भरें। अब अगर नाम लिस्ट में नहीं दिख रहा है तो OTP बेस्ड eKYC कम्पलीट करें। अपनी पर्सनल डिटेल और डिक्लेरेशन फॉर्म भी भर दें। इसके बाद मोबाइल पर आए OTP से इसे भी वेरीफाई करें। इतना करने के बाद कैटेगरी और पिन कोड एंटर करें। हो सके तो परिवार के सदस्यों को भी इसमें ऐड करें। डिटेल वेरिफिकेशन और अप्रूवल के बाद आपको आपका कार्ड मिल जाएगा।