Amazon vs Flipkart Sale 2025: GST कटौती के एक दिन बाद फस्टिव सेल शुरू, मिलेंगे धांसू डिस्काउंट्स
Amazon vs Flipkart Sale 2025: Amazon Great India Festival और Flipkart Big Billion Days की तारीखें आधिकारिक रूप से घोषित कर दी गई हैं। बता दें कि इस सेल की शरुआत जीएसटी दर में कटौती के प्रभावी होने के ठीक एक दिन बाद यानी 23 सितंबर को होगा।
Amazon vs Flipkart Sale 2025: GST कटौती के एक दिन बाद फस्टिव सेल शुरू, मिलेंगे धांसू डिस्काउंट्स
Amazon vs Flipkart Sale 2025: अगर आप टीवी, फ्रिज, मोबाइल या फिर बड़े होम अप्लायंसेज खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। दरअसल, Amazon Great India Festival और Flipkart Big Billion Days की तारीखें आधिकारिक रूप से घोषित कर दी गई हैं। बता दें कि इस सेल की शरुआत जीएसटी दर में कटौती के प्रभावी होने के ठीक एक दिन बाद यानी 23 सितंबर को होगा।
Amazon Great India Festival Sale 2025
Amazon Great India Festival सेल 23 सितंबर से शुरू हो रहा है, ऐसे में हमेशा की तरह प्राइम मेंबर्स को 24 घंटे पहले ही डील्स का एक्सेस मिल जाएगा। इस फेस्टिवल सेल के दौरान स्मार्टफोन, लैपटॉप, टैबलेट और अन्य होम अप्लायंसेज पर बड़ी छूट मिलेगी। बड़े ब्रांड्स के प्रोडक्ट्स जैसे- Samsung, Realme, Apple, Dell और Asus इस ऑफर्स में शामिल होंगे।
22 सितंबर से लागू होने वाले नए GST रेट्स की वजह से TV और AC जैसे कई इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्स और सस्ते हो सकते हैं। Amazon ने पहले ही टीजर में बता दिया है कि Apple, iQOO और OnePlus स्मार्टफोन्स पर 40% तक की छूट दी जाएगी। इसके अलावा SBI कार्ड से भुगतान पर 10% अतिरिक्त डिस्काउंट, नो-कॉस्ट EMI और एक्सचेंज ऑफर्स भी मिलेंगे।
Flipkart Big Billion Days Sale 2025
Flipkart की Big Billion Days सेल भी 23 सितंबर से शुरू होगी। इस सेल में TV, रेफ्रीजिरेटर, स्मार्टफोन्स, टैबलेट्स, लैपटॉप्स समते कई होम अप्लायंसेज पर बड़ी छूट देखने को मिलेगी। बड़े ब्रांड्स के फोन्स जैसे Apple, Samsung, Motorola और Vivo पर जबरदस्त स्काउंट मिलेगा।
Samsung के फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स Galaxy S24 Ultra, Galaxy M06, Galaxy M16, Galaxy A55, Galaxy A56 और Galaxy A36 कम दाम में उपलब्ध होंगे। वहीं, कंपनी के फोल्डेबल स्मार्टफोन Galaxy Z Flip 6 पर भी खासा छूट मिलेगा।
3 सितंबर को हुई थी जीएसटी काउंसिल की बैठक
बता दें कि यह डील ऐसे समय में आया है जब 22 सितंबर से इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स पर लगने वाली जीएसटी की दरें कम हो जाएंगी। गौरतलब है कि 3 सितंबर को हुई जीएसटी काउंसिल की बैठक में 12% और 28% टैक्स स्लैब को खत्म कर सिर्फ 5% और 18% टैक्स स्लैब को बरकरार रखी गई है।
विश्लेषकों का कहना है कि अगस्त में कई बड़ी खरीदारी टाल दी गई थी, क्योंकि ग्राहक दरों में कटौती के प्रभावी होने का इंतजार कर रहे थे। अब इन कटौतियों से त्योहारी खर्च में बढ़ोतरी की उम्मीद है। खासतौर पर TV, AC, फ्रिज जैसे उच्च कैटेगरी के होम अप्लायंसेज पर।
Datum Intelligence की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 2025 के फेस्टिव सीजन में बिक्री करीब 27% बढ़कर 1.2 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच सकती है, जो 2024 में लगभग 1 लाख करोड़ रुपये और 2023 में 81,000 करोड़ रुपये थी। अगर GST पर साफ तस्वीर नहीं मिलती, तो यह बढ़त सिर्फ 5-7% तक ही सीमित रहती।
अब जब GST को लेकर सारी चिजें क्लियर हो गई है, तो ई-कॉमर्स कंपनियां मार्केटिंग, डिस्काउंट और बैंकों से पार्टनरशिप पर ज्यादा जोर देंगी, ताकि वे ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को आकर्षित कर सकें।