Lava Bold N1 5G भारत में हुआ लॉन्च, 5000mAh की बैटरी के साथ मिलेंगे धमाकेदार फीचर्स, कीमत सिर्फ 7,499 रुपये

Lava Bold N1 5G: अगर आप लो बजट में स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए हो सकती है। दरअसल, Lava ने आज यानी 5 सितंबर को अपना नया स्मार्टफोन Lava Bold N1 5G लॉन्च किया है। कंपनी के मुताबिक, ये फोन सभी इंडियन 5G नेटवर्क्स को सपोर्ट करता है।

अपडेटेड Sep 05, 2025 पर 5:24 PM
Story continues below Advertisement
Lava Bold N1 5G भारत में हुआ लॉन्च, शुरुआती कीमत सिर्फ 7,499 रुपये

Lava Bold N1 5G: अगर आप लो बजट में स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए हो सकती है। दरअसल, Lava ने आज यानी 5 सितंबर को अपना नया स्मार्टफोन Lava Bold N1 5G लॉन्च किया है। कंपनी के मुताबिक, ये फोन सभी इंडियन 5G नेटवर्क्स को सपोर्ट करता है, जिनमें Airtel और Jio जैसे पॉपुलर टेलीकॉम प्रोवाइडर्स शामिल हैं। इस फोन में 6.75-इंच स्क्रीन, 5000mAh की बैटरी और 13MP का AI डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। अब आइए फोन के स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में जानते हैं।

Lava Bold N1 5G के स्पेसिफिकेशन्स

Lava Bold N1 5G में 6.75-इंच का HD+ LCD स्क्रीन मिलता है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट और 20:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है। इसमें ऑक्टा-कोर Unisoc T765 प्रोसेसर दिया गया है, जो 4GB RAM और 128GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ आता है। इसके RAM को वर्चुअली 4GB तक और बढ़ाया जा सकता है। साथ ही ये 1TB तक माइक्रोSD कार्ड एक्सपांशन को भी सपोर्ट करता है। फोन को डस्ट और धूल से बचाने के लिए IP54 रेटिंग दी गई है।


यह फोन डुअल SIM (Nano + Nano) और Android 15 पर चलता है। कंपनी ने वादा किया है कि इसे एक साल तक Android अपग्रेड्स और दो साल तक सिक्योरिटी अपडेट्स मिलेंगे। इसके अलावा, फोन में कनेक्टिविटी ऑप्शन्स के तौर पर Wi-Fi, Bluetooth 4.2, OTG और USB Type-C पोर्ट मिलेगा। इसमें 5,000mAh बैटरी दी गई है, जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। बॉक्स में 10W का चार्जिंग एडाप्टर भी दिया गया है।

कैमरे की बात करें तो Lava Bold N1 में 13MP का रियर कैमरा और एक सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। इसमें पोर्ट्रेट, नाइट, प्रो और स्लो मोशन जैसे मोड्स मिलते हैं और ये 4K/30fps वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Lava Bold N1 5G की कीमत और उपलब्धता

Lava Bold N1 5G के 4GB RAM + 64GB वेरिएंट की कीमत भारत में 7,499 रुपये से शुरू होती है। ये फोन 128GB वेरिएंट में भी उपलब्ध है, जिसकी कीमत 7,999 रुपये है। ये हैंडसेट शैंपेन गोल्ड और रॉयल ब्लू कलर ऑप्शन्स में आता है। ग्राहक Lava Bold N1 5G को Amazon Great Indian Festival 2025 के अर्ली डील्स के हिस्से के रूप में खरीद सकते हैं, जो 23 सितंबर से शुरू हो रहा है।

ब्रांड ने फोन पर बैंक ऑफर्स का भी ऐलान किया है। ग्राहक SBI क्रेडिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड EMI ट्रांजैक्शन पर 750 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट पा सकते हैं। इस तरह Lava Bold N1 5G की नेट इफेक्टिव प्राइस 64GB वेरिएंट के लिए 6,749 रुपये और 128GB वेरिएंट के लिए 7,249 रुपये हो जाएगी।

यह भी पढ़ें: Amazon vs Flipkart Sale 2025: GST कटौती के एक दिन बाद फस्टिव सेल शुरू, मिलेंगे धांसू डिस्काउंट्स

Ashwani Kumar Srivastava

Ashwani Kumar Srivastava

First Published: Sep 05, 2025 5:24 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।