चार्जिंग के दौरान न करें फोन का इस्तेमाल, वरना उठानी पड़ सकती है परेशानी

समय के साथ स्मार्टफोन का उपयोग बढ़ता ही जा रहा है, ऐसे में कई बार ऐसा होता है कि लोग फोन को चार्ज में लगाकर यूज करते हैं, लेकिन ये आपके फोन के लिए गलत है। जब आप इसे चार्जिंग से हटा लें, इसके बाद ही यूज करना शुरू करें। अगर आप फिर भी चार्जिंग में फोन लगाकर यूज करते हैं, तो इसका असर बैटरी पर पड़ता है।

अपडेटेड Sep 05, 2025 पर 10:07 AM
Story continues below Advertisement
चार्जिंग के दौरान न करें फोन का इस्तेमाल, वरना उठानी पड़ सकती है परेशानी

समय के साथ स्मार्टफोन का उपयोग बढ़ता ही जा रहा है, ऐसे में कई बार ऐसा होता है कि लोग फोन को चार्ज में लगाकर यूज करते हैं, लेकिन ये आपके फोन के लिए गलत है। दरअसल, अक्सर आपने सुना होगा कि फोन को चार्ज करते समय नहीं चलाना चाहिए। यह बात सही भी है कि जब भी आप फोन को चार्ज में लगाएं तो इसे चलाने से बचें। जब आप इसे चार्जिंग से हटा लें, इसके बाद ही यूज करना शुरू करें। अगर आप फिर भी चार्जिंग में फोन लगाकर यूज करते हैं, तो ना सिर्फ यह धीमा चार्ज होता है, बल्कि बैटरी पर भी असर पड़ता है। अब आइए जानते हैं कि चार्जिंग के टाइम फोन क्यों नहीं यूज करना चाहिए...

चार्जिंग के दौरान फोन चलाने से बैटरी पर असर पड़ता है

चार्ज करते समय फोन का यूज न करें, क्योंकि चार्जिंग के दौरान फोन इस्तेमाल करने से डिवाइस गर्म हो सकता है। जिसका सीधा असर प्रोसेसर पर पड़ता हैं। चार्जिंग के समय फोन यूज करना बैटरी के लिए हानिकारक साबित हो सकती है, क्योंकि लंबे समय तक हाई तापमान पर रहने से लिथियम आयन बैटरी की लाइफ कम हो जाती है। वहीं, चार्जिंग के दौरान फोन में गेम भी नहीं खेलना चाहिए। मैसेजिंग, कॉलिंग या हल्की ब्राउजिंग से तो चार्जिंग के दौरान बैटरी पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता। लेकिन भारी ऐप्स जैसे गेमिंग या वीडियो एडिटिंग से बैटरी कमजोर हो जाती है। हालांकि, आजकल कुछ कंपनियां अपने फोन्स में ऐसी बैटरी देती हैं तो गर्म नहीं होती। फिर आपको सावधानी बरतनी चाहिए।


स्पीड हो जाती है स्लो

अगर आप चार्जिंग के समय फोन का उपयोग करते हैं तो चार्जिंग स्पीड स्लो सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि फोन का प्रोसेसर और स्क्रीन करंट को खींच रहे होते हैं, जिससे बैटरी को चार्ज होने में अधिक समय लगता है। आसान भाषा में कहें तो बिजली से मिलने वाला पावर चार्जिंग में कम जाता है और प्रोसेसर व स्क्रीन के पास अधिक जाता है, इसलिए चार्ज होने की गति धीमी पड़ जाती है।

यदि चलाएं, तो इन बातों का ध्यान रखें

चार्जिंग के दौरान फोन में गेमिंग या भारी ऐप्स को यूज ना करें, ताकि बैटरी कमजोर ना हो। फोन को उसी चार्जर से चार्ज करें जो ओरिजिन हो या कंपनी द्वारा दिया गया है। फोन को गर्म जगह या बिस्तर-तकिए पर रखकर चार्ज ना करें। इसे हवादार जगह पर रखें, ताकि हीट ना हो। अपने फोन की बैटरी को 20% से 80% के बीच रखने की कोशिश करें, यह बैटरी की लाइफ को बढ़ाता है।

यह भी पढ़ें: Nepal Ban Social Media: फेसबुक, X, यूट्यूब... नेपाल ने 26 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लगाया बैन

Ashwani Kumar Srivastava

Ashwani Kumar Srivastava

First Published: Sep 05, 2025 10:07 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।