Credit Cards

स्पेसएक्स ने आखिरी मिनट में रद्द की स्टारशिप मेगारॉकेट की लॉन्चिंग, जानिए क्या रही वजह?

Starship: इस लॉन्चिंग का उद्देश्य आठ डमी उपग्रहों को तैनात करना और उड़ान के दौरान अंतरिक्ष में एक रॉकेट इंजन को फिर से चालू करना था। इसके बाद रॉकेट का निचला हिस्सा (बूस्टर) हिंद महासागर में वापस आ गिरता। पिछले तीन टेस्ट मिशन में स्पेसएक्स इन लक्ष्यों को हासिल करने में विफल रहा था

अपडेटेड Aug 25, 2025 पर 12:06 PM
Story continues below Advertisement
स्टारशिप की यह 10वीं उड़ान एक घंटे तक चलने वाला एक मानवरहित मिशन था, जिसमें स्टारशिप के ऊपरी हिस्से को कई टेस्टिंग से गुजरना था

SpaceX Starship: एलॉन मस्क की अंतरिक्ष को लेकर महत्वाकांक्षी योजना को रविवार को फिर झटका लगा है। दरअसल स्पेसएक्स ने अपने स्टारशिप मेगारॉकेट की 10वीं टेस्टिंग उड़ान को आखिरी मिनट में टाल दिया। कंपनी ने बताया कि लॉन्चिंग से करीब 15 मिनट पहले 'ग्राउंड सिस्टम' आई तकनीकी खराबी के कारण यह फैसला लिया है। यह लॉन्च अमेरिका के साउथ टेक्सास में स्थित कंपनी के 'स्टारबेस' से होना था। स्पेसएक्स के स्टारशिप की लगातार हो रही असफलताओं की यह एक और कड़ी है, जिसने पर्यवेक्षकों के बीच इस बात पर संदेह पैदा कर दिया है कि क्या दुनिया का यह सबसे बड़ा और शक्तिशाली रॉकेट वास्तव में मनुष्यों को चंद्रमा पर ले जा सकता है?

लॉन्चिंग रद्द होने की क्या रही वजह?

स्पेसएक्स ने रविवार को 'X' पर एक पोस्ट में बताया कि, 'वे ग्राउंड सिस्टम में एक तकनीकी समस्या का निवारण करने के लिए' आज की स्टारशिप की दसवीं उड़ान को रोक रहे है। इससे पहले एलॉन मस्क ने भी X पर घोषणा की थी कि 'स्टारशिप 10 आज रात लॉन्च हो रहा है।' लेकिन आखिरी मिनट में तकनीकी समस्या के कारण इसे टालना पड़ा।


क्या है इस मिशन का उद्देश्य?

स्टारशिप की यह 10वीं उड़ान एक घंटे तक चलने वाला एक मानवरहित मिशन था, जिसमें स्टारशिप के ऊपरी हिस्से को कई टेस्टिंग से गुजरना था। इसका उद्देश्य आठ डमी उपग्रहों को तैनात करना और उड़ान के दौरान अंतरिक्ष में एक रॉकेट इंजन को फिर से चालू करना था। इसके बाद रॉकेट का निचला हिस्सा (बूस्टर) हिंद महासागर में वापस आ गिरता। पिछले तीन टेस्ट मिशन में स्पेसएक्स इन लक्ष्यों को हासिल करने में विफल रहा था। इस साल की शुरुआत में ही तीन विफलताओं और एक अन्य रॉकेट के विस्फोट के बाद इस मिशन को सफल बनाना स्पेसएक्स के लिए बहुत महत्वपूर्ण था।

अगले लॉन्च की कब है संभावना?

स्पेसएक्स ने फिलहाल इसके अगली लॉन्च डेट की कोई निश्चित समय सीमा नहीं दी है। हालांकि फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) के डॉक्यूमेंटेशन के अनुसार, स्पेसएक्स के पास 25 और 26 अगस्त को लॉन्च के मौके उपलब्ध है। मौसम, तकनीकी मुद्दे और अन्य कारकों को ध्यान में रखकर ही कोई भी लॉन्च किया जाता है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।