Gmail Storage Full: हर बार Gmail खोलते ही अगर आपको "स्टोरेज फुल" का मैसेज नजर आता है, तो समझ लीजिए अब अकाउंट पूरी तरह से भर चुका है। Google भले ही 15GB की फ्री स्पेस देता हो, लेकिन ये सिर्फ Gmail तक सीमित नहीं है। यही स्टोरेज आपकी ड्राइव की फाइलों और Google Photos में रखी तस्वीरों के लिए भी इस्तेमाल होती है। ऐसे में कुछ ही दिनों में मेलबॉक्स भर जाता है और नए मेल आने तक रुक जाते हैं। इसके बात Gmail अकाउंट पर स्टोरेज फुल होने का नोटिफिकेशन बार-बार पेरशान करने लगता है।
अगर आप भी ऐसी किसी समस्या का सामना कर रहे हैं तो अब परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है। क्योंकि आज हम आपको स्टोरेज खाली करने का आसान तरीका बताने जा रहे हैं। साथ ही हम आपको यह भी बताएंगे कि स्टोरेज जल्दी फुल होने का कारण क्या है और आप इसे आसानी से कैसे खाली कर सकते हैं।
क्यों फुल हो जाता है Gmail स्टोरेज?
दरअसल, जीमेल का स्टोरेज जल्दी फुल होने की सबसे बड़ी वजह पुराने ईमेल होते हैं, जिनमें बड़ी अटैचमेंट फाइलें जुड़ी रहती हैं। इसके अलावा, गूगल ड्राइव में सेव की गई फाइलें भी स्टोरेज घेरती हैं। वहीं, अगर आपने गूगल फोटोज में फोटो और वीडियो का बैकअप लिया है तो यह भी स्टोरेज भरने का एक कारण बनता है। अब जानते हैं कि आप इसे आसानी से कैसे खाली कर सकते हैं।
ऐसे करें Gmail स्टोरेज क्लियर
Gmail स्टोरेज खाली करने के लिए सबसे पहले ऐसे ईमेल ढूंढें जिनमें बड़ी अटैचमेंट फाइलें जुड़ी हों। इसके लिए आप Gmail के सर्च बार में 'has:attachment larger:10M' टाइप करें, जिसके बाद आपको सबसे ऊपर वो ईमेल दिखाई देंगे जिनमें बड़ी अटैचमेंट फाइलें जुड़ी हैं। यहां से आप इन्हें आसानी से डिलीट कर सकते हैं और जीमेल का स्टोरेज बहुत आसानी से खाली कर सकते हैं।
बड़ी अटैचमेंट फाइलों वाली इमेल्स को डिलीट करने के बाद भी आपका स्टोरेज खाली नहीं होगा, इसके लिए आपको ट्रैश फोल्डर में जाकर वहां से भी इन ईमेल्स को डिलीट करना होगा। इसके अलावा, आपको स्पैम मेल में भी डिलीट करना होगा, जिसेक बाद आपका Gmail स्टोरेज कुछ हद तक खाली हो पाएगा। साथ ही आप Google Drive और Photos से भी अनचाही फाइल्स को डिलीट करके भी अपना Gmail स्टोरेज खाली कर सकते हैं।