Google 27th birthday: क्या आप यकीन कर सकते हैं कि Google ने अभी-अभी अपना 27वां जन्मदिन मनाया है? 27 सितंबर, 2025 को, इस सर्च दिग्गज ने अपने होमपेज पर एक रंगीन Google Doodle बनाकर इस खास दिन को यादगार बनाया। अमेरिका भर के लाखों यूजर्स के लिए यह एक मजेदार यादगार था कि Google ने कितनी लंबी यात्रा तय की है। कैलिफोर्निया के एक छोटे गैरेज से शुरू होकर दुनिया की सबसे ताकतवर सर्च इंजन बनने तक का सफर गूगल तय किया है।