Credit Cards

Google Pixel 10 Series: गूगल आज लॉन्च करेगा Pixel 10 सीरीज, मिलेंगे कई बेहतरीन फीचर्स, जानें कीमत

Google Pixel 10 Series: यदि आप Google स्मार्टफोन यूजर हैं तो यह खबर आपके लिए अच्छी हो सकती है। दरअसल, Google आज अपनी लेटेस्ट स्मार्टफोन सीरीज Pixel 10 को लॉन्च कर रहा है। इस सीरीज में चार स्मार्टफोन Pixel 10, Pixel 10 Pro, Pixel 10 Pro XL और Pixel 10 Pro Fold हो सकते हैं।

अपडेटेड Aug 20, 2025 पर 4:23 PM
Story continues below Advertisement
Google आज लॉन्च करेगा Pixel 10 सीरीज, मिलेंगे कई बेहतरीन फीचर्स, जानें कीमत

Google Pixel 10 Series: यदि आप Google स्मार्टफोन यूजर हैं तो यह खबर आपके लिए अच्छी हो सकती है। दरअसल, Google आज अपनी लेटेस्ट स्मार्टफोन सीरीज Pixel 10 को लॉन्च कर रहा है। इस सीरीज में चार स्मार्टफोन Pixel 10, Pixel 10 Pro, Pixel 10 Pro XL और Pixel 10 Pro Fold हो सकते हैं। ये चारों ही फोन्स आज यानी 20 अगस्त को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च होंगे। साथ ही इन्हें भारतीय बाजार में भी पेश किया जाएगा। लॉन्च से पहले Google की तरफ से स्मार्टफोन को टीज किया गया है, जिसके जरिए स्मार्टफोन के प्राइस, स्पेसिफिकेशन, डिजाइन के बारे में कुछ जानकारी मिली है। वहीं, आज के गूगल इवेंट में सबसे बड़ा हाइलाइट Pixel 10 सीरीज में मिलने वाला प्रोसेसर हो सकता है। क्योंकि, इस बार Google अपने पिक्सल 10 सीरीज में Tensor G5 प्रोसेसर देने वाला है। इसके साथ ही Pixel 10 सीरीज पिछले वर्जन से काफी अलग होगा। हालांकि, ये डिटेल्स अभी ऑफिशियल तौर पर कन्फर्म नहीं हुई हैं, इसलिए इन्हें पक्के तौर पर नहीं माना जा सकता। अब आइए जानते हैं Pixel 10 Pro XL, Pixel 10 Pro और Pixel 10 की कीमत के बारे में ज्यादा जानकारी।

Google Pixel 10 Pro XL, Pixel 10 Pro और Pixel 10 के संभावित स्पेसिफिकेशन्स

  • Google Pixel 10 में 6.3-inch का ब्राइट OLED स्क्रीन मिल सकता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। इसमें Google का लेटेस्ट Tensor G5 चिपसेट दिया जा सकता है, जो 12GB RAM और 256GB स्टोरेज तक के साथ आ सकता है। फोन के बैक पैनल में 50MP का प्राइमरी कैमरा, 48MP का अल्ट्रावाइड और 11MP का टेलीफोटो कैमरा हो सकता है। साथ ही 4,970mAh की बैटरी पिक्सल 10 में मिल सकती है।
  • Google Pixel 10 Pro में Pixel 10 के मुकाबले कुछ और रिफाइनमेंट्स देखने को मिल सकते हैं, लेकिन साइज वही रहेगा। इसमें भी वही Tensor G5 चिपसेट होगा। हालांकि, RAM और स्टोरेज वेरिएंट्स और ज्यादा मिल सकते हैं।
  • टॉप वेरिएंट Pixel 10 Pro XL में 6.8-inch का ब्राइट OLED स्क्रीन मिल सकता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। इसमें भी Tensor G5 चिपसेट मिलेगा और पावर के लिए 5,200mAh की बड़ी बैटरी मलेगी। वहीं, फोटोग्राफी के लिए मॉडल के बैक पैनल में 50MP प्राइमरी कैमरा, 48MP अल्ट्रावाइड और 48MP टेलीफोटो कैमरा मिल सकता है।

Google Pixel 10 Pro XL, Pixel 10 Pro और Pixel 10 की लीक्ड प्राइस


Android Authority की एक रिपोर्ट के अनुसार, आने वाला Pixel 10 मॉडल €899 (करीब 91,450 रुपये) से शुरू हो सकता है। वहीं, Pixel 10 Pro की कीमत €1,099 (लगभग 1,11,800 रुपये) और Pixel 10 Pro XL की कीमत €1,299 (करीब 1,32,100 रुपये) तक जा सकती है।

कंपेयर करें तो, पिछले साल लॉन्च हुए Pixel 9, Pixel 9 Pro और Pixel 9 Pro XL भारत में क्रमशः 79,999 रुपये, 1,09,999 रुपये और 1,24,999 रुपये की शुरुआती कीमतों में उपलब्ध कराए गए थे।

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy F06 5G: सैमसंग के इस फोन पर मिल रहा बंपर ऑफर, कीमत जानकर रह जाएंगे दंग

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।