Google Pixel Update: बैटरी ड्रेन, टच बग्स और कंटेंट एक्सेस इश्यू हुए फिक्स, पिक्सल के इन मॉडलों को मिलेगा अपडेट

Google Pixel Update December 2025: Google Pixel अपडेट उन Pixel डिवाइसों के लिए जारी किया जा रहा है जिन्हें दिसंबर 2025 का वर्जन मिल रहा है। इसके साथ ही चुनिंदा Pixel फोनों में कई समस्याओं का समाधान भी किया जा रहा है।

अपडेटेड Dec 19, 2025 पर 3:21 PM
Story continues below Advertisement
Google Pixel Update: बैटरी ड्रेन, टच बग्स और कंटेंट एक्सेस इश्यू हुए फिक्स, पिक्सल के इन मॉडलों को मिलेगा अपडेट

Google Pixel Update December 2025: Google Pixel अपडेट उन Pixel डिवाइसों के लिए जारी किया जा रहा है जिन्हें दिसंबर 2025 का वर्जन मिल रहा है। इसके साथ ही चुनिंदा Pixel फोनों में कई समस्याओं का समाधान भी किया जा रहा है। Google ने पहले ही नए फीचर्स और सैफ्टी पैच के साथ दिसंबर 2025 का मुख्य Pixel Drop जारी कर दिया था, लेकिन अब कुछ यूजर्स को इस महीने एक और अपडेट मिल रहा है जो पहले वर्जन जितना बड़ा नहीं है।

कई यूजर्स ने कन्फर्म किया है कि Pixel 8, 9 और यहां तक कि Pixel 10 में यह अपडेट मिलेगा। यह अपडेट मुख्य रूप से UK और US के कुछ हिस्सों में रोल आउट हुआ है, साथ ही भारत में भी कुछ यूजर्स को यह छोटा अपडेट मिल रहा है।

दिसंबर 2025 के लिए Pixel Update 2: इसमें क्या सुधार किए गए हैं


नया Pixel अपडेट ओवर-द-एयर उपलब्ध है और इसका साइज लगभग 27 MB है। इसमें नए फीचर्स के बारे में कोई विशेष जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन Pixel डिवाइसों में मौजूद बग्स को ठीक करने की बात कही गई है। दिसंबर 2025 के इस नए Pixel अपडेट में कई बग्स को ठीक किया गया है:

  • बैटरी ड्रेन: सामान्य से अधिक तेजी से बैटरी खत्म होना
  • टच इनपुट इश्यू: यूजर्स को टच फेलियर की समस्या का सामना करना पड़ रहा है, खासकर Pixel 10 सीरीज के डिवाइसों पर
  • कंटेंट एक्सेस इश्यू: कुछ यूजर्स Android 14 से 16 वर्जन में अपग्रेड करने के बाद अपने लोकल कंटेंट को एक्सेस नहीं कर पा रहे थे।

Google अब Pixel 9 Pro और Pixel 9 Pro Fold मॉडल्स के लिए एक्सटेंडेड वॉरंटी सपोर्ट ला रहा है। यह नया एक्सटेंडेड सपोर्ट उन डिवाइस के लिए है जिनमें निर्माण से जुड़ी कार्यक्षमता संबंधी समस्याएं हैं, जैसे कि डिस्प्ले या अन्य हार्डवेयर इश्यू।

यह एक वैश्विक पहल है, इसलिए भारत में इन डिवाइसों का उपयोग करने वाले और ऐसी समस्याओं का सामना कर रहे लोग कंपनी से मदद ले सकते हैं। यह सेवा बिल्कुल मुफ्त है, लेकिन कंपनी केवल उन्हीं यूनिट्स को स्वीकार कर रही है जिनमें डिस्प्ले पर वर्टिकल लाइन की समस्या है या डिस्प्ले में झिलमिलाहट हो रही है।

Google का कहना है कि यह सपोर्ट सीमित यूनिट्स के लिए उपलब्ध है, और आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि डिवाइस डैमेज न हो (डिस्प्ले टूटा हुआ न हो) या लीक्विड से खराब न हुआ हो। कंपनी लोगों को Google सपोर्ट सेंटर पर जाने या ऑनलाइन आवेदन करने की सलाह देती है। बदले में दिए जाने वाले यूनिट्स पर 90 दिनों की वारंटी भी मिलेगी।

यह भी पढ़ें: 2026 में आएगा Meta का Mango मॉडल, Google Gemini Nano Banana को देगा कड़ी टक्कर

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।