Google की ये सर्विस 25 अगस्त से हो जाएगी बंद, डेवलपर्स और कंटेंट क्रिएटर्स को होगी परेशानी

Google URL Shortener से पहले लंबी URLs को छोटा और शेयर करने के लिए बनाया जाता था, लेकिन अब 25 अगस्त 2025 से यह पूरी तरह बंद होने जा रहा है। Google ने 2018 में इस सेवा को बंद करने की घोषणा कर दी थी, लेकिन पुराने लिंक अब तक काम कर रहे थे। अब यह सुविधा पूरी तरह से बंद कर दी जाएगी।

अपडेटेड Jul 25, 2025 पर 6:11 PM
Story continues below Advertisement
Google URL Shortener की सर्विस 25 अगस्त से हो जाएगी बंद

Google URL Shortener से पहले लंबी URLs को छोटा और शेयर करने के लिए बनाया जाता था, लेकिन अब 25 अगस्त 2025 से यह पूरी तरह बंद होने जा रहा है। Google ने 2018 में इस सर्विस को बंद करने की घोषणा कर दी थी, लेकिन पुराने लिंक अब तक काम कर रहे थे। अब यह सुविधा पूरी तरह से बंद कर दी जाएगी। आइए जानते हैं क्या है Google URL Shortener और इसे क्यों बंद कर दिया जाएगा?

क्या है Google URL Shortener?

Google URL Shortener एक ऐसा टूल था जो लंबी वेबसाइट URLs को छोटा कर goo.gl/xyz123 जैसे लिंक में बदल देता था, जिससे उन्हें सोशल मीडिया, ईमेल या वेबसाइट पर आसानी से शेयर किया जा सके। लेकिन अब 25 अगस्त 2025 से इस सेवा से बनाए गए सभी goo.gl लिंक काम करना बंद कर देंगे। अब यूजर्स जब इन लिंक्स पर क्लिक करेंगे तो उन्हे सीधे 404 एरर पेज दिखाई देगा। गूगल ने 2024 में एक ब्लॉग पोस्ट में कहा था कि शटडाउन से पहले इन लिंक्स पर एक " warning page" दिखेगा, जो यूजर्स को इस सेवा के बंद होने की जानकारी देगा।


Google ने ऐसा क्यों किया?

Google का कहना है कि पिछले कुछ वर्षों में इन लिंक पर ट्रैफिक लगातार कम होता गया। जून 2024 में 99% goo.gl लिंक पर कोई एक्टिविटी नहीं देखी गई। इसके बाद Google ने इस सेवा को Firebase Dynamic Links (FDL) से बदल दिया है, जो “स्मार्ट URLs” की तरह काम करते हैं और iOS, एंड्रॉयड या वेब एप्स के अंदर किसी खास लोकेशन पर यूजर को भेज सकते हैं।

किस पर पड़ेगा असर?

Google URL Shortener के बंद होने से उन डेवलपर्स या वेबसाइट्स चलाने वालों पर असर पड़ेगा जो अब भी पुराने goo.gl लिंक का इस्तेमाल कर रहे हैं, उन्हें तुरंत इन लिंक्स को किसी दूसरे URL Shortener से बदलना होगा। गूगल ने पिछले साल ही डेवलपर्स को चेतावनी देते हुए एक साल का समय दिया था ताकि वे समय रहते अपने लिंक्स को माइग्रेट कर सकें।

यह भी पढ़ें : सिर्फ आपके सोचने से चलेगा ये डिवाइस, जानिए META के इस AI Band का कमाल

Ashwani Kumar Srivastava

Ashwani Kumar Srivastava

First Published: Jul 25, 2025 6:04 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।