सिर्फ आपके सोचने से चलेगा ये डिवाइस, जानिए META के इस AI Band का कमाल

मेटा ने एक ऐसा रिस्टबैंड बनाया है जो इंसान की मांसपेशियों से आने वाले इलेक्ट्रिकल सिग्नल्स को समझ सकता है और उसी के जरिए स्मार्टफोन, कंप्यूटर और अन्य डिवाइस कंट्रोल किए जा सकते हैं। खास बात यह है कि बैंड पहनने वाले व्यक्ति को अपने डिवाइस को कंट्रोल करने के लिए हिलने की भी जरूरत नहीं होगी।

अपडेटेड Jul 25, 2025 पर 3:32 PM
Story continues below Advertisement
Meta ने बनाया AI रिस्टबैंड

Meta wristband : Meta ने एक नई टेक्नोलॉजी पेश की है जो आपके डिवाइस को कंट्रोल करने का तरीका पूरी तरह बदल देगी। नेचर जर्नल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मेटा ने एक ऐसा रिस्टबैंड (कलाई पर पहनने वाला बैंड) बनाया है जो इंसान की मांसपेशियों से आने वाले इलेक्ट्रिकल सिग्नल्स को समझ सकता है और उसी के जरिए स्मार्टफोन, कंप्यूटर और अन्य डिवाइस कंट्रोल किए जा सकते हैं।

सबसे खास बात यह है कि बैंड पहनने वाले व्यक्ति को अपने डिवाइस को कंट्रोल करने के लिए हिलने की भी जरूरत नहीं होगी। सिर्फ हिलने के बारे सोचने से ही डिवाइस की स्क्रीन पर रिएक्शन का पता चल जाएगा। हालांकि, यह डिवाइस अभी डेवलपमेंट स्टेज में है। लेकिन मेटा का कहना है कि अगले कुछ सालों में इसे मार्केट में उतारा जा सकता है।

रिस्टबैंड में क्या है खास?


मेटा की रियलिटी लैब्स टीम ने इस रिस्टबैंड को इलेक्ट्रोमायोग्राफी (EMG) टेक्नोलॉजी से डिजाइन किया है। EMG उन इलेक्ट्रिकल सिग्नल्स को पढ़ता है जो दिमाग से मांसपेशियों (खासकर फोरआर्म की मसल्स) तक जाते हैं।

ये सिग्नल इतने तेज होते हैं कि त्वचा के आर-पार भी पढ़े जा सकते हैं और मांसपेशियों की असल मूवमेंट से भी तेज रिस्पॉन्स देते हैं। मेटा के रिसर्च वाइस प्रेसिडेंट थॉमस रीर्डन ने कहा, आपको असल में हिलने की जरूरत नहीं, बस हिलने की सोच ही काफी है।

AI और मशीन लर्निंग की मदद

इस टेक्नोलॉजी में AI का खास रोल है, जो मसल सिग्नल्स के पैटर्न को समझकर उनके बारे में बताता है।

  • मेटा ने इस रिस्टबैंड को 10,000 से ज्यादा वॉलंटियर्स के जरिए टेस्ट किया है।
  • मशीन लर्निंग एल्गोरिद्म की मदद से इसे अलग-अलग मूवमेंट के पैटर्न पहचानने के लिए ट्रेन किया गया है।

सबसे बड़ी बात यह है कि नए यूजर्स को डिवाइस इस्तेमाल करने के लिए ट्रेनिंग की जरूरत नहीं होगी। बस इसे कलाई पर पहनना है और ये पहले से मौजूद डेटा के आधार पर तुरंत काम करना शुरू कर देगा।

यह भी पढ़ें : Whatsapp Outage: वॉट्सऐप डाउन! मैसेज भेजने, स्टेटस अपलोड करने में परेशानी; यूजर्स ने सोशल मीडिया पर की शिकायत

Ashwani Kumar Srivastava

Ashwani Kumar Srivastava

First Published: Jul 25, 2025 2:53 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।