Xiaomi 15 Ultra को मिला नया HyperOS 3 अपडेट, जानिए इंस्टॉल करने का तरीका और फीचर्स

Xiaomi HyperOS 3: स्मार्टफोन ब्रांड Xiaomi ने अपने फ्लैगशिप Xiaomi 15 Ultra के लिए HyperOS 3 अपडेट जारी करना शुरू कर दिया है। Android 16 पर आधारित यह अपडेट 8.9GB का है और इसका बिल्ड 3.0.5.0.WOAEUXM है। कंपनी यह अपडेट धीरे-धीरे (फेज वाइज) जारी कर रही है।

अपडेटेड Dec 17, 2025 पर 2:40 PM
Story continues below Advertisement
Xiaomi 15 Ultra को मिला नया HyperOS 3 अपडेट, जानिए इंस्टॉल करने का तरीका और फीचर्स

Xiaomi HyperOS 3: स्मार्टफोन ब्रांड Xiaomi ने अपने फ्लैगशिप Xiaomi 15 Ultra के लिए HyperOS 3 अपडेट जारी करना शुरू कर दिया है। Android 16 पर आधारित यह अपडेट 8.9GB का है और इसका बिल्ड 3.0.5.0.WOAEUXM है। कंपनी यह अपडेट धीरे-धीरे (फेज वाइज) जारी कर रही है।  कुछ यूजर्स को यह अपडेट पहले ही उनके डिवाइस पर मिल चुका है, जबकि अन्य को इसे अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल करने के लिए कुछ दिनों तक इंतजार करना पड़ सकता है।

इस अपडेट में कई परफॉर्मेंस अपग्रेड के साथ-साथ बेहतर विजुअल, नया होम स्क्रीन ग्रिड, पूरे सिस्टम में यूनिफाइड राउंड कॉर्नर और बिल्ट-इन ऐप्स के लिए कस्टमाइजेशन की सुविधा मिलती है। अब चलिए इस अपडेट के बारे में डिटेल में जानते हैं।

Xiaomi 15 Ultra पर HyperOS 3 कैसे इंस्टॉल करें


Xiaomi 15 Ultra स्मार्टफोन पर HyperOS 3 इंस्टॉल करने के लिए, नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा:

  • अपने डिवाइस की सेटिंग्स खोलें
  • यहां, ‘About Phone’ पर टैप करें
  • फिर ‘System Update’ पर जाएं
  • उपलब्ध अपडेट देखें
  • यदि आपके डिवाइस पर अपडेट उपलब्ध हैं, तो 'Download और Install’ पर टैप करें

HyperOS 3: फीचर्स

Xiaomi का HyperOS 3 अपडेट, जिसे सितंबर में पेश किया गया था, फोन में एक नया फीचर HyperIsland लेकर आता है। यह फीचर Apple के Dynamic Island की तरह काम करता है। इसमें स्क्रीन के ऊपर एक पिल-शेप नोटिफिकेशन दिखाई देता है, जिससे यूजर्स जरूरी अलर्ट जल्दी देख सकते हैं। इसके अलावा, यह होम स्क्रीन पर लाइव एक्टिविटी अपडेट भी प्रदान करता है, जिससे चार्जिंग स्पीड की जानकारी मिलती है।

यह अपडेट ड्यूल-आइलैंड लेआउट भी लेकर आता है, जिससे यूजर्स बिना मौजूदा स्क्रीन छोड़े ही ऐप्स को स्विच, एक्सपैंड और मैनेज कर सकते हैं। इससे बार-बार ऐप्स के बीच आना-जाना कम हो जाता है। यूजर्स अब स्टिल फोटो से डायनामिक वॉलपेपर और सिनेमैटिक लॉक स्क्रीन भी बना सकते हैं।

Android 16 पर आधारित HyperOS 3 में Xiaomi के HyperAI फीचर्स भी शामिल हैं। इनमें AI-आधारित राइटिंग सपोर्ट मिलता है, जैसे स्मार्ट स्क्रीन रिकग्निशन और DeepThink मोड। इनकी मदद से यूजर्स फोन से मैसेज और ईमेल का टोन या स्टाइल बदलने को कह सकते हैं।

इसके अलावा, अपडेट में AI स्पीड रिकग्निशन फीचर भी दिया गया है, जो ऑडियो क्वालिटी बेहतर करता है, रीयल-टाइम ट्रांसक्रिप्ट बनाता है और रिकॉर्डिंग का समरी भी तैयार करता है।

यह भी पढ़ें: BSNL ने लॉन्च किया नया स्वदेशी ऐप 'संचार मित्र', अब SIM कार्ड और e-KYC का काम होगा आसान

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।