Credit Cards

अमेरिका को स्मार्टफोन के एक्सपोर्ट डेटा पर भिड़े GTRI और आईसीईए, जानिए क्या है पूरा मामला

GTRI ने 22 सितंबर को कहा था कि भारत से अमेरिका को स्मार्टफोन के एक्सपोर्ट में इस साल मई और अगस्त के बीच 58 फीसदी की गिरावट आई है। इस दौरान यह 2.29 अरब डॉलर से घटकर 96.48 करोड़ डॉलर पर आ गया है। उसने कहा था कि यह गिरावट चिंता की बात है

अपडेटेड Sep 24, 2025 पर 10:02 PM
Story continues below Advertisement
आईसीआईए का कहना है कि अमेरिका को स्मार्टफोन का एक्सपोर्ट बढ़ रहा है।

इंडिया से अमेरिका को स्मार्टफोन के एक्सपोर्ट के डेटा को लेकर विवाद हो गया है। सेलुलर एंड इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसिएशन (ICEA) ने स्मार्टफोन एक्सपोर्ट के ग्लोबल ट्रेड रिसर्च एनिशिएटिव (जीटीआरआई) के डेटा को खारिज कर दिया है। जीटीआरआई ने कहा कि इंडिया से अमेरिका को स्मार्टफोन का निर्यात घटा है। आईसीआईए का कहना है कि अमेरिका को स्मार्टफोन का एक्सपोर्ट बढ़ रहा है। उसने महीना दर महीना एक्सपोर्ट के डेटा पर किसी तरह का निष्कर्ष नहीं निकालने की हिदायत दी है।

जीटीआरआई ने एक्सपोर्ट में गिरावट बताया

GTRI ने 22 सितंबर को कहा था कि भारत से अमेरिका को स्मार्टफोन के एक्सपोर्ट में इस साल मई और अगस्त के बीच 58 फीसदी की गिरावट आई है। इस दौरान यह 2.29 अरब डॉलर से घटकर 96.48 करोड़ डॉलर पर आ गया है। उसने कहा था कि यह गिरावट चिंता की बात है। उसने यह भी कहा था कि जून, जुलाई और अगस्त में एक्सपोर्ट में लगातार गिरावट आई है। यह तब है जब भारत से अमेरिका को स्मार्टफोन का एक्सपोर्ट टैरिफ के दायरे में नहीं आता है।


ICEA के मुताबिक बढ़ रहा है एक्सपोर्ट

ICEA ने जीटीआरआई के दावे को खारिज किया है। उसने कहा है कि साल दर साल आधार पर इस साल अगस्त में इंडिया से अमेरिका को स्मार्टफोन का एक्सपोर्ट दोगुना से ज्यादा रहा। इंडिया ने अगस्त को 96.5 करोड़ डॉलर मूल्य के स्मार्टफोन का एक्सपोर्ट किया, जो एक साल पहले के मुकाबले 148 फीसदी ज्यादा है। अप्रैल से अगस्त के दौरान अमेरिका को स्मार्टफोन का निर्यात 8.43 अरब डॉलर का रहा। यह FY25 के पूरे साल के एक्सपोर्ट का 80 फीसदी है। पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 193 फीसदी ज्यादा है। आईसीईओ में एपल, फॉक्सकॉन, मोटोरोला, ओप्पो और वीवो जैसी कंपनियां शामिल हैं।

स्मार्टफोन के निर्यात पर अमेरिकी टैरिफ लागू नहीं

आईसीईओ के चेयरमैन पंकज मोहिंद्रू ने कहा कि एक्सपोर्ट के हर सेक्टर की अपनी समस्याएं होती हैं। हर महीने के निर्यात के डेटा के आधार पर किसी तरह का निष्कर्ष लगाना भ्रमित कर सकता है। इससे बचना चाहिए। ICEA के मुताबिक, FY26 के पहले पांच महीनों में इंडिया से स्मार्टफोन का एक्सपोर्ट एक लाख करोड़ रुपये (करीब 11.7 अरब डॉलर) पहुंच गया। यह एक साल पहले की समान अवधि में 7.6 अरब डॉलर के एक्सपोर्ट से 55 फीसदी ज्यादा है। उसने यह भी कहा कि आम तौर पर अगस्त और सितंबर को एक्सपोर्ट के लिहाज से सुस्त माना जाता है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।