क्या आपके भी फोन की बदल गई है कॉलिंग स्क्रीन? पसंद न आए तो ऐसे करें चेंज

लोगों को अपने फोन ऐप का यूजर इंटरफेस (UI) बदला हुआ दिख रहा है। जिससे कई यूजर्स परेशान हैं। अगर आपके फोन में ऐसे चेंजेस आए हैं तो घबराने की कोई जरूरत नहीं हैं, क्योंकि यह कोई कमी नहीं है बल्कि Google द्वारा जारी किया गया Material 3 Expressive रीडिजाइन है।

अपडेटेड Aug 25, 2025 पर 9:11 AM
Story continues below Advertisement
क्या आपके भी फोन की बदल गई है कॉलिंग स्क्रीन? पसंद न आए तो ऐसे करें चेंज

Android यूजर्स को कुछ दिन पहले से अपने स्मार्टफोन में बदलाव दिख रहा है। यह बदलाव ऐसा है कि लोगों को अपने फोन ऐप का यूजर इंटरफेस (UI) बदला हुआ दिख रहा है। जिससे कई यूजर्स परेशान हैं, तो वहीं, कई यूजर को समझ नहीं आ रहा है कि अचानक से यह बदलाव क्यों हो गया है। अगर आपके फोन में ऐसे चेंजेस आए हैं तो घबराने की कोई जरूरत नहीं हैं, क्योंकि यह कोई कमी नहीं है बल्कि Google द्वारा जारी किया गया Material 3 Expressive रीडिजाइन है। जी हां, बता दें कि Google अपने फोन ऐप में Material 3 Expressive रीडिजाइन रोल आउट कर रहा है और यह लोगों को मिलना शुरू हो गया है। यह डिजाइन यूजर फ्रेंडली, सिंपल और मॉडर्न बनाया गया है। हालांकि, कुछ यूजर्स को यह बिल्कुल पसंद नहीं आ रहा है, और वे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर ऐप को पहले जैसा करना चाहते हैं। अगर आप भी इस इंटरफेस से परेशान है, और इसे पहले जैसा करना चाहते हैं तो हम आपको बताएंगे की ऐप को पहले जैसा कैसे करें।

इतना बदल गया फोन ऐप

बता दें कि Material 3 Expressive रीडिजाइन के बाद फोन ऐप का UI पूरी तरह से बदल गया है। पहले आपको फोन के लिए नंबर नहीं सर्च करना पड़ता था, Favorites और Recents ऑप्शन में जाकर तुरंत कॉल लगा लेते थे, लेकिन अब इन दोनों ऑप्शन्स को मिलाकर एक होम टैब बनाया गया है। यह लेफ्ट साइड से पहला टैब है। इस होम टैब में यूजर्स को कॉल हिस्ट्री दिखाई देगी और ऊपर की तरफ एक बार मिल रहा है। इसमें favorite Contacts की लिस्ट दिखेगी। कीपैड का टैब FAB (फ्लोटिंग एक्शन बटन) यानी पहले की तरह दिखता है। बता दें कि Voicemail सेक्शन में कोई खास बदलाव नहीं हुआ है। इसकी लिस्ट स्टाइल को बस नया लुक दिया गया है।


कॉन्टैक्ट ऑप्शन यहां मिलेगा

इन नए अपडेट के बाद अब आपको कॉन्टैक्ट्स ऑप्शन नहीं दिखेगा। इसके लिए आपको होम टैब में लेफ्ट साइड में सबसे ऊपर आ रहे थ्री डॉट पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपके सामने कुछ ऑप्शन्स जैसे- कॉन्टैक्ट्स, सेटिंग्स, कॉल हिस्ट्री और हेल्प खुल कर आएंगे।

बदला रिसीव करने का तरीका

यह बदलाव सिर्फ फोन ऐप में नहीं हुआ है, बल्कि इनकमिंग कॉल स्क्रीन में भी हुआ है। अब कॉल रिसीव करने का तरीका बदल गया है। कॉल आने पर स्क्रीन पर अब हॉरिजॉन्टल स्वाइप या सिंगल टैप का ऑप्शन आता है। जिसके जरिए कॉल को रिसीव या रिजेक्ट किया जा सकता है। इस सेटिंग्स में नए "इनकमिंग कॉल जेस्चर" मेनू से सेट कर सकते हैं। इसका उद्देश्य कॉल को गलती से पिक करने से बचने के लिए किया गया है।

पुराने ऐप पर कैसे करें स्विच?

अगर आप अपने फोन में पुराने डायलर को ही इस्तेमाल करना चाहते हैं और चाहते हैं कि नया अपडेट इंस्टॉल न हो, तो इसके लिए आपको बस गूगल प्ले स्टोर में जाकर Phone by Google ऐप सर्च करना होगा। ऐप ओपन करने के बाद Uninstall पर टैप करें और दोबारा Uninstall पर क्लिक करें। इससे ऐप आपके फोन से डिलीट नहीं होगा बल्कि इसका अपडेट हट जाएगा। इसके बाद फोन को एक बार रिस्टार्ट कर लें।

अब ताकि यह ऐप दोबारा अपने आप अपडेट न हो, आपको फिर से प्ले स्टोर में जाकर वही ऐप खोलना होगा। ऊपर दिए गए तीन डॉट वाले आइकन पर टैप करें और वहां मौजूद Enable auto update का ऑप्शन बंद कर दें। इसके बाद ऐप अपने आप अपडेट नहीं होगा और आपके फोन में पुराना डायलर ही चलता रहेगा।

यह भी पढ़ें: How to Find AI Text: ऐसे पहचानें AI द्वारा लिखा गया टेक्स्ट, ये आसान ट्रिक्स और स्मार्ट टूल्स करेंगे आपकी मदद

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।