Get App

Infinix GT 30 जल्द भारत में होगा लॉन्च, 6.67-inch AMOLED डिस्प्ले के साथ मिल सकते हैं बेहतरीन फीचर्स

अगर आप ऐसा स्मार्टफोन सर्च कर रहे हैं जो स्टाइल में दमदार हो, गेमिंग के लिए बेहतरीन हो और कीमत में भी किफायती हो तो Infinix जल्द ही आपकी तलाश को पूरा करने वाला है। जी हां, GT सीरीज का अगला स्मार्टफोन Infinix GT 30 भारत में जल्द लॉन्च होने वाला है।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Jul 30, 2025 पर 6:35 PM
Infinix GT 30 जल्द भारत में होगा लॉन्च, 6.67-inch AMOLED डिस्प्ले के साथ मिल सकते हैं बेहतरीन फीचर्स
Infinix GT 30 जल्द भारत में होगा लॉन्च

Infinix GT 30 : अगर आप ऐसा स्मार्टफोन सर्च कर रहे हैं जो स्टाइल में दमदार हो, गेमिंग के लिए बेहतरीन हो और कीमत में भी किफायती हो तो Infinix जल्द ही आपकी तलाश को पूरा करने वाला है। जी हां, GT सीरीज का अगला स्मार्टफोन Infinix GT 30 भारत में जल्द लॉन्च होने वाला है। यह डिवाइस खास गेम खेलने वालों के लिए बनाया गया है। जिसमें शानदार RGB लाइट्स, गेमिंग ट्रिगर्स, लंबी बैटरी लाइफ और AMOLED डिस्प्ले जैसे एडवांस फीचर्स दिए जाएंगे। आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में।

स्पेसिफिकेशन्स

  • Infinix GT 30 एक अफोर्डेबल गेमिंग स्मार्टफोन होगा जो प्रीमियम डिजाइन एलिमेंट्स और परफॉर्मेंस-ओरिएंटेड हार्डवेयर के साथ आएगा। फोन में 6.67-inch AMOLED डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ स्मूद गेमप्ले और हाई फ्रेमरेट एक्सपीरियंस देगा। इसके साथ ही स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 8350 Ultimate चिपसेट मिल सकता है, जिससे यूजर्स PUBG या Free Fire जैसे गेम्स स्मूदली खेल सकेंगे। ग्राफिक्स हैंडलिंग के लिए बेहतर GPU सपोर्ट और थर्मल मैनेजमेंट सिस्टम भी दिया जा सकता है, ताकि लंबे समय तक गेमिंग में फोन ज्यादा गर्म न हो।
  • GT 30 Pro 5G को ब्लेड व्हाइट और डार्क फ्लेयर कलर्स में उपलब्ध कराया गया है। इसके ब्लेड व्हाइट वेरिएंट में बैक पर LED लाइट पैनल्स और Dark Flare वेरिएंट में RGB LED लाइट यूनिट्स दी गई हैं। Infinix के CEO अनीश कपूर ने हाल ही में कहा था कि कंपनी मिड-रेंज सेगमेंट में गेमिंग फीचर्स वाले स्मार्टफोन्स की एक सीरीज लाने की योजना पर काम कर रही है।
  • इस फोन में XBoost Gaming Engine, AI बेस्ड VC कूलिंग सिस्टम और 520Hz रिस्पॉन्स रेट वाले शोल्डर ट्रिगर्स जैसे गेमिंग फीचर्स दिए गए हैं। साथ ही इसमें 120fps तक का BGMI सपोर्ट और एक अलग ई-स्पोर्ट्स मोड भी मिलता है। माना जा रहा है कि GT 30 में भी इन्हीं में से कई फीचर्स को शामिल किया जा सकता है।
  • सब समाचार

    + और भी पढ़ें