चाइनीज कंपनी Ulefone ने अपनी नई रग्ड स्मार्टफोन सीरीज Ulefone Armor 33 पेश की है, जिसमें दो मॉडल Ulefone Armor 33 और Ulefone Armor 33 Pro शामिल हैं। यह स्मार्टफोन्स उन यूजर्स के लिए बनाए गए हैं जो टफ कंडीशन्स में भी डिवाइस का इस्तेमाल करते हैं। जैसे एडवेंचर ट्रैवलर, कंस्ट्रक्शन वर्कर या फिर इंडस्ट्रियल जोन में काम करने वाले लोग। इस फोन में 22,500mAh की बैटरी दी गई है, जो एक बार चार्ज करने पर 10 दिन तक चल सकती है। कंपनी ने फोन में 6.95-inch का डिस्प्ले भी दिया गया है। आइए जानतें हैं स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में।
Ulefone Armor 33 सीरीज के स्मार्टफोन्स में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 64MP का नाइट विजन कैमरा और 50MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 32MP का कैमरा मौजूद है। इसमें कैमरा बटन और एक कस्टमाइज की भी दी गई है जिसे यूजर अपनी जरूरत के अनुसार सेट कर सकता है।
ये स्मार्टफोन्स मिलिट्री ग्रेड MIL-STD-810H सर्टिफाइड हैं जो इन्हें ड्रॉप और हार्श एनवायरनमेंट में भी टिकाऊ बनाते हैं। इनमें 118 dB के लाउड स्पीकर्स और Infinite Halo 2.0 RGB लाइट्स दी गई हैं। सिक्योरिटी के लिए पावर बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर इंटीग्रेटेड है।
हालांकि कंपनी ने अभी इन स्मार्टफोन्स की कीमत की जानकारी नहीं दी है लेकिन Armor 33 और Armor 33 Pro को 18 अगस्त से Ulefone की वेबसाइट और AliExpress पर खरीदा जा सकेगा। शुरुआत में इन पर 50% तक का डिस्काउंट भी मिलेगा।