Ulefone ने पेश किए Armor 33 और Armor 33 Pro रग्ड स्मार्टफोन्स, 22,500mAh बैटरी के साथ मिलेंगे दमदार फीचर्स

चाइनीज कंपनी Ulefone ने अपनी नई रग्ड स्मार्टफोन सीरीज Ulefone Armor 33 पेश की है, जिसमें दो मॉडल Ulefone Armor 33 और Ulefone Armor 33 Pro शामिल हैं। यह स्मार्टफोन्स उन यूजर्स के लिए बनाए गए हैं जो टफ कंडीशन्स में भी डिवाइस का इस्तेमाल करते हैं।

अपडेटेड Jul 30, 2025 पर 5:42 PM
Story continues below Advertisement
Ulefone ने पेश किए Armor 33 और Armor 33 Pro रग्ड स्मार्टफोन्स

चाइनीज कंपनी Ulefone ने अपनी नई रग्ड स्मार्टफोन सीरीज Ulefone Armor 33 पेश की है, जिसमें दो मॉडल Ulefone Armor 33 और Ulefone Armor 33 Pro शामिल हैं। यह स्मार्टफोन्स उन यूजर्स के लिए बनाए गए हैं जो टफ कंडीशन्स में भी डिवाइस का इस्तेमाल करते हैं। जैसे एडवेंचर ट्रैवलर, कंस्ट्रक्शन वर्कर या फिर इंडस्ट्रियल जोन में काम करने वाले लोग। इस फोन में 22,500mAh की बैटरी दी गई है, जो एक बार चार्ज करने पर 10 दिन तक चल सकती है। कंपनी ने फोन में 6.95-inch का डिस्प्ले भी दिया गया है। आइए जानतें हैं स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में।

स्पेसिफिकेशन्स

  • Ulefone Armor 33 सीरीज में 6.95 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले दिया गया है जो 120Hz के रिफ्रेश रेट और 700 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। स्क्रीन को Corning Gorilla Glass 5 का प्रोटेक्शन मिला है जिससे यह स्क्रैच और ब्रेक से बचा रहता है। Armor 33 Pro में एक एक्स्ट्रा 3.4-inch HD+ सेकेंडरी डिस्प्ले भी है, जबकि बेस वेरिएंट में बैक पर 1100 Lumens की LED लाइट यूनिट दी गई है।
  • इसके अलावा इस सीरीज में दो अलग-अलग प्रोसेसर वेरिएंट्स दिए गए हैं। Armor 33 में MediaTek Helio 100 प्रोसेसर है, वहीं Armor 33 Pro में MediaTek Dimensity 7300X चिपसेट के साथ 16GB RAM दी गई है। दोनों ही स्मार्टफोन्स 512GB स्टोरेज और Android 14 आउट-ऑफ-द-बॉक्स सपोर्ट के साथ आते हैं।
  • Armor 33 और Armor 33 Pro में 22,500mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है। ये स्मार्टफोन्स 60W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 10W वायर्ड रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं।

कैसा है कैमरा सेटअप?


Ulefone Armor 33 सीरीज के स्मार्टफोन्स में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 64MP का नाइट विजन कैमरा और 50MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 32MP का कैमरा मौजूद है। इसमें कैमरा बटन और एक कस्टमाइज की भी दी गई है जिसे यूजर अपनी जरूरत के अनुसार सेट कर सकता है।

क्या है खूबियां?

ये स्मार्टफोन्स मिलिट्री ग्रेड MIL-STD-810H सर्टिफाइड हैं जो इन्हें ड्रॉप और हार्श एनवायरनमेंट में भी टिकाऊ बनाते हैं। इनमें 118 dB के लाउड स्पीकर्स और Infinite Halo 2.0 RGB लाइट्स दी गई हैं। सिक्योरिटी के लिए पावर बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर इंटीग्रेटेड है।

ऑफर्स और उपलब्धता

हालांकि कंपनी ने अभी इन स्मार्टफोन्स की कीमत की जानकारी नहीं दी है लेकिन Armor 33 और Armor 33 Pro को 18 अगस्त से Ulefone की वेबसाइट और AliExpress पर खरीदा जा सकेगा। शुरुआत में इन पर 50% तक का डिस्काउंट भी मिलेगा।

यह भी पढ़ें : YouTube का AI फीचर बताएगा यूजर की सही उम्र, बच्चों को नहीं दिखाएगा गलत कंटेंट

Ashwani Kumar Srivastava

Ashwani Kumar Srivastava

First Published: Jul 30, 2025 5:39 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।