Get App

Infinix का ये स्मार्टफोन भारत में इस हफ्ते होगा लॉन्च, 6000mAh की बड़ी बैटरी के साथ मिलेंगे कई बेहतरीन फीचर्स, जानें कीमत

Infinix Hot 60i 5G: चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Infinix का Hot 60i 5G इस सप्ताह भारत में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने कन्फर्म कर दिया है कि यह फोन 16 अगस्त को भारत में लॉन्च होगा। फोन की माइक्रोसाइट भी फ्लिपकार्ट पर लाइव हो गई है।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Aug 14, 2025 पर 1:48 PM
Infinix का ये स्मार्टफोन भारत में इस हफ्ते होगा लॉन्च, 6000mAh की बड़ी बैटरी के साथ मिलेंगे कई बेहतरीन फीचर्स, जानें कीमत
Infinix का ये स्मार्टफोन भारत में इस हफ्ते होगा लॉन्च

Infinix Hot 60i 5G: चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Infinix का Hot 60i 5G इस सप्ताह भारत में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने कन्फर्म कर दिया है कि यह फोन 16 अगस्त को भारत में लॉन्च होगा। फोन की माइक्रोसाइट भी फ्लिपकार्ट पर लाइव हो गई है। इस दौरान लाइव माइक्रोसाइट पर फोन के कुछ खास स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी भी दी गई है। जिसमें बताया गया है कि इस स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Dimensity दिया जाएगा। इसमें 6.75-इंच का HD+ डिस्प्ले होगा, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगा। बता दें कि जून में Infinix Hot 60i का 4G वर्जन बांग्लादेश में MediaTek Helio चिप के साथ लॉन्च हुआ था।

Infinix Hot 60i 5G के संभावित स्पेसिफिकेशन्स

  • Flipkart लिस्टिंग के अनुसार Infinix Hot 60i 5G  में 6.75-inch का HD+ डिस्प्ले होगा, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगा। यह स्मार्टफोन Android 15 पर बेस्ड XOS 15 पर चलेगा। इसमें MediaTek Dimensity 6400 चिपसेट के साथ सर्कल टू सर्च, AI Eraser और AI Extender जैसे AI फीचर भी मिलेंगे। साथ ही AI फीचर्स को ऐक्सेस करने के लिए कंपनी इसमें वन-टैप Infinix AI फिजिकल बटन भी देने वाली है।
  • फोन को IP64 डस्ट और स्प्लैश रेजिस्टेंस रेटिंग मिलेगी। कंपनी ने ये भी बताया है कि इसमें ब्लूटूथ के जरिए वॉकी-टॉकी कनेक्टिविटी होगी और One-Tap Infinix AI फीचर मिलेगा, जो AI-पावर्ड टास्क परफॉर्म करेगा।
  • पावर बैकअप के लिए इसमें 6000mAh की बड़ी बैटरी दी जाएगी। जो 128 घंटे तक म्यूजिक प्लेबैक और 41.2 घंटे तक कॉलिंग टाइम का बैकअप देने में सक्षम बताई गई है। इसमें वायर्ड रिवर्स चार्जिंग का भी सपोर्ट होगा।
  • सब समाचार

    + और भी पढ़ें