iPhone 15 discount 2025: प्रीमियम फीचर्स के साथ iPhone 15 अब ₹50,000 से कम में, चेक करें डील

iPhone 15 discount 2025: अगर आप iPhone खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। दरअसल, Amazon पर इस समय iPhone 15 पर जबरदस्त छूट मिल रहा है। आप इस ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से iPhone 15 को ₹50,000 से भी कम में खरीद सकते हैं।

अपडेटेड Oct 27, 2025 पर 9:15 AM
Story continues below Advertisement
प्रीमियम फीचर्स के साथ iPhone 15 अब ₹50,000 से कम में, चेक करें डील

iPhone 15 discount 2025: अगर आप iPhone खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। दरअसल, Amazon पर इस समय iPhone 15 पर जबरदस्त छूट मिल रहा है। आप इस ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से iPhone 15 को ₹50,000 से भी कम में खरीद सकते हैं। Amazon पर यह फोन नो कॉस्ट EMI का ऑप्शन भी मिल रहा है। इस फोन में डायनामिक आइलैंड वाला डिस्प्ले, डुअल रियर कैमरा और A16 चिपसेट मिलेगा। चलिए अब ऑफर और कीमत के बारे में डिटेल में जानते हैं।

iPhone 15 पर जबरदस्त डिस्काउंट

Apple ने इस स्मार्टफोन को करीब ₹80,000 की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था, लेकिन नए मॉडल्स के आने के बाद कंपनी ने इसकी कीमत में दो बार कमी की है। अब इसकी असल कीमत करीब ₹60,000 रह गई है। वहीं, दिवाली सेल के चलते इस फोन की कीमत में और गिरावट आई है। फिलहाल Amazon पर यह केवल ₹50,999 में उपलब्ध है।


अगर आप Amazon Pay ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड से फोन को खरीदते हैं, तो आपको 1,529 रुपये तक का डिस्काउंट मिल सकता है। जिसके बाद फोन की कीमत घटकर 50,000 रुपये से भी कम हो जाती है। इसके अलावा, आपको फोन पर नो कॉस्ट EMI का भी ऑप्शन मिलेगा, जहां से आप इस फोन को 1,339 रुपये की आसान EMI पर खरीद सकते हैं। हालांकि, फोन पर आपको कोई भी एक्सचेंज ऑफर नहीं मिलेगा।

iPhone 15 के फीचर्स

iPhone 15 में 6.1 इंच का डायनामिक आइलैंड डिस्प्ले है। जिसका रिजॉल्यूशन 1179x2556 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 60 Hz और पीक ब्राइटनेस 2000 निट्स है। इसका पिक्सल डेंसिटी 460 पिक्सल प्रति इंच (पीपीआई) आस्पेक्ट रेशियो हैं। फोन में A16 चिपसेट है, जो पिछले प्रीमियम मॉडल जैसा ही परफॉर्मेंस देता है। iPhone 15 वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।

iPhone 15 फोन iOS पर ऑपरेट होता है और इसमें 512 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है। iPhone 15 एक ड्यूल सिम (जीएसएम और जीएसएम) मोबाइल है जो नैनो सिम और नैनो सिम कार्ड्स के साथ आता है। iPhone 15 का डायमेंशन 147.60 x 71.60 x 7.80mm (height x width x thickness) और वजन 171.00 ग्राम है। फोन को Black, Blue, Green, Pink, और Yellow कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है। इसमें डस्ट और वाटर प्रोटेक्शन के लिए IP68 रेटिंग है।

कनेक्टिविटी के लिए iPhone 15 में Wi-Fi 802.11 बी/जी/एन/एसी/एएक्स, GPS, NFC, USB Type-C, 3G और 4G (भारत में कुछ LTE नेटवर्क द्वारा उपयोग किए जाने वाले बैंड 40 के सपोर्ट के साथ) है। दोनों सिम कार्ड पर एक्टिव 4G है। फोन में सेंसर की बात की जाएं तो एंबियंट लाइट सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, जायरोस्कोप, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, बैरोमीटर और कंपास/ मैगनेटोमीटर है।

यह भी पढ़ें: BSNL ₹1 SIM offer: BSNL का बड़ा तोहफा, अब सिर्फ 1 रुपये में पाएं नया 4G सिम और अनलिमिटेड सर्विस

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।