iPhone: लोगों के मन में हर साल ये सवाल होता है कि क्या शानदार डिस्काउंट पर मिल रहे पुराने वाले iPhone को लें या फिर नए मॉडल का इंतजार करें। इस समय भी कुछ ऐसी ही दुविधा लोगों के सामने है। क्या iPhone 16 अभी मिल रहे जबरदस्त डिस्काउंट पर खरीद लें, या फिर कुछ हफ्तों का में लॉन्च होने वाले iPhone 17 का इंतजार करें? Apple का नया iPhone 17 जल्द ही मार्केट में आने वाला है, जिससे iPhone 16 पर बड़े ऑफर्स और छूट मिल रही है। यह उन लोगों के लिए एक शानदार मौका है, जो अपने पुराने iPhone को अपग्रेड करना चाहते हैं। लेकिन क्या यह सही फैसला है, जब नया और बेहतर फोन बस आने ही वाला है? आइए, इस बात को समझते हैं।