iQOO Z10 Turbo+ 5G Launch: iQOO ने चीन में अपना नया स्मार्टफोन Z10 Turbo+ 5G को लॉन्च कर दिया है। यह फोन तीन नए कलर वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसमें इसमें 8000mAh की बैटरी दी गई है, जो 90W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। साथ ही इसमें MediaTek Dimensity 9400+ प्रोसेसर है जो 16GB तक RAM और 512GB इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है। इसके अलावा गेमिंग के लिए इसमें Immortalis-G925 GPU दिया गया है। फिलहाल ये फोन चीन में कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है। अब आइए जानते हैं इसके कीमत के बारे में।
iQOO Z10 Turbo+ 5G के स्पेसिफिकेशन्स
फोन तीन नए कलर ऑप्शन में उपलब्ध
iQOO का ये नया फोन तीन कलर पोलर एश, यूनहाई व्हाइट और डेजर्ट (चाइनीज से ट्रांसलेट किया गया) ऑप्शन में आता है। ग्राहक इसे कंपनी की ऑफिशियल ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं।
iQOO Z10 Turbo+ 5G की कीमत और उपलब्धता
iQOO Z10 Turbo+ 5G के 12GB+256GB वेरिएंट की शुरुआती कीमत CNY 2,299 (लगभग 28,000 रुपये) है। इसके अलावा 12GB+512GB, 16GB+256GB, और 16GB+512GB वेरिएंट्स की कीमतें CNY 2,699 (32,900 रुपये), CNY 2,499 (30,500 रुपये) और CNY 2,999 (36,500 रुपये) हैं।