Credit Cards

iQOO Z10 Turbo+ 5G स्मार्टफोन लॉन्च, 8000mAh की बैटरी के साथ मिलेंगे कई दमदार फीचर्स, जानें कीमत

iQOO Z10 Turbo+ 5G Launch: iQOO ने चीन में अपना नया स्मार्टफोन Z10 Turbo+ 5G को लॉन्च कर दिया है। यह फोन तीन नए कलर वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसमें इसमें 8000mAh की बैटरी दी गई है, जो 90W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। साथ ही इसमें MediaTek Dimensity 9400+ प्रोसेसर मिलता है।

अपडेटेड Aug 09, 2025 पर 8:36 AM
Story continues below Advertisement
iQOO Z10 Turbo+ 5G स्मार्टफोन लॉन्च, मिलेंगे कई बेहतरीन फीचर्स

iQOO Z10 Turbo+ 5G Launch: iQOO ने चीन में अपना नया स्मार्टफोन Z10 Turbo+ 5G को लॉन्च कर दिया है। यह फोन तीन नए कलर वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसमें इसमें 8000mAh की बैटरी दी गई है, जो 90W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। साथ ही इसमें MediaTek Dimensity 9400+ प्रोसेसर है जो 16GB तक RAM और 512GB इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है। इसके अलावा गेमिंग के लिए इसमें Immortalis-G925 GPU दिया गया है। फिलहाल ये फोन चीन में कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है। अब आइए जानते हैं इसके कीमत के बारे में।

iQOO Z10 Turbo+ 5G के स्पेसिफिकेशन्स

  • फोन डुअल-सिम सपोर्ट के साथ आता है। यह Android 15 पर बेस्ड OriginOS 5 पर चलता है। इसमें 6.78-inch की AMOLED टचस्क्रीन है, जिसमें 2800×1260 पिक्सेल रिजॉल्यूशन और 144 हर्ज तक रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलता है। डिस्प्ले HDR टेक्नोलॉजी से लैस है और इसमें 1.07 बिलियन कलर्स हैं। इसमें 3nm प्रोसेस पर बना ऑक्टा कोर MediaTek Dimensity 9400+ प्रोसेसर है जिसकी पीक क्लॉक स्पीड 3.73GHz है। गेमिंग के लिए इसमें Immortalis-G925 GPU दिया गया है।
  • फोन में 16GB तक की LPDDR5x Ultra RAM और 512GB तक की UFS 4.1 स्टोरेज दी गई है। इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप है। 50MP का f/1.79 Sony मेन सेंसर और 8MP का f/2.2 अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस।
  • फ्रंट में 16MP का f/2.45 सेल्फी कैमरा है। मेन कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) को सपोर्ट करता है और इसे डॉक्यूमेंट स्कैनिंग के लिए भी यूज किया जा सकता है। इसमें 4K वीडियो रिकॉर्डिंग और 1080p स्लो मोशन रिकॉर्डिंग का ऑप्शन भी है।
  • बैटरी की बात करें तो फोन में 8000mAh की बैटरी है, जो USB Type-C Gen 2 पोर्ट के जरिए 90W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें Bluetooth 5.4, Wi-Fi 7, GPS, Beidou, GLONASS और Galileo का सपोर्ट है। इसका साइज 163.72x75.88x8.16mm है और वजन करीब 212 ग्राम है।

फोन तीन नए कलर ऑप्शन में उपलब्ध


iQOO का ये नया फोन तीन कलर पोलर एश, यूनहाई व्हाइट और डेजर्ट (चाइनीज से ट्रांसलेट किया गया) ऑप्शन में आता है। ग्राहक इसे कंपनी की ऑफिशियल ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं।

iQOO Z10 Turbo+ 5G की कीमत और उपलब्धता

iQOO Z10 Turbo+ 5G के 12GB+256GB वेरिएंट की शुरुआती कीमत CNY 2,299 (लगभग 28,000 रुपये) है। इसके अलावा 12GB+512GB, 16GB+256GB, और 16GB+512GB वेरिएंट्स की कीमतें CNY 2,699 (32,900 रुपये), CNY 2,499 (30,500 रुपये) और CNY 2,999 (36,500 रुपये) हैं।

यह भी पढ़ें : लॉन्च के दिन ही सबसे पावरफुल AI मॉडल GPT-5 ने कर दी गलती, इस सवाल का दिया गलत जवाब

Ashwani Kumar Srivastava

Ashwani Kumar Srivastava

First Published: Aug 09, 2025 8:33 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।