iQOO का ये नया स्मार्टफोन जल्द होगा लॉन्च, 8,000mAh की बैटरी के साथ मिलेंगे कई बेहतरीन फीचर

चीन की स्मार्टफोन कंपनी iQOO जल्द ही अपना नया फ्लैगशिप डिवाइस iQOO Z10 Turbo+ लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी ने हाल ही में चीन के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Weibo पर इसका टीजर जारी किया है। जिसमें फोन के प्रोसेसर और बैटरी से जुड़ी जानकारी दी गई है।

अपडेटेड Jul 26, 2025 पर 2:15 PM
Story continues below Advertisement
iQOO Z10 Turbo+ जल्द होगा लॉन्च

iQOO Z10 Turbo+ launch : चीन की स्मार्टफोन कंपनी iQOO जल्द ही अपना नया फ्लैगशिप डिवाइस iQOO Z10 Turbo+ लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी ने हाल ही में चीन के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Weibo पर इसका टीजर जारी किया है। जिसमें फोन के प्रोसेसर और बैटरी से जुड़ी जानकारी दी गई है। ये नया मॉडल Z10 Turbo सीरीज में शामिल होगा, जिसमें पहले से Z10 Turbo और Z10 Turbo Pro मौजूद हैं।

स्पेसिफिकेशन्स

टीजर में बताया गया है कि यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 9400+ प्रोसेसर से लैस होगा और इसमें 8,000mAh की बड़ी बैटरी दी जाएगी, जो 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा यानी गेमिंगवीडियो स्ट्रीमिंग और सोशल मीडिया यूज के दौरान यूजर्स को बार- बार चार्जिंग की चिंता नहीं होगी।

हाल ही में iQOO Z10 Turbo+ स्मार्टफोन Vivo V2507A मॉडल नंबर के साथ Geekbench पर दिखाई दिया था। यहां इसे Android 15, 16GB RAM, और Dimensity 9400+ चिपसेट के साथ टेस्ट किया गया। सिंगल-कोर टेस्ट में फोन को 2,196 और मल्टी-कोर टेस्ट में 8,907 का स्कोर मिला।


डिस्प्ले और कैमरा

लीक्स के अनुसार, iQOO Z10 Turbo+ में 6.78-इंच की बड़ी AMOLED डिस्पले दी जाएगी, जिसकी रेजोल्यूश 1.5K होगी और रिफ्रेश रेट 144Hz तक मिलेगा। इससे यूजर्स को स्मूथ और शार्प व्यूइंग एक्पीरियंस मिलेगा। खासकर गेमिंग और वीडियो देखने में।

कैमरे की बात करें तो इसमें 50MP का Sony LYT-600 मेन सेंसर और 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा मिल सकता है। फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा दिए जाने की उम्मीद है।

Turbo सीरीज की झलक

इस सीरीज के पहले लॉन्च हुए Z10 Turbo में Dimensity 8400 प्रोसेसर, जबकि Z10 Turbo Pro में Snapdragon 8s Gen 4 चिपसेट मिलता है। दोनों ही फोन Q1 गेमिंग चिप और IP65 डस्ट और स्प्लैश प्रूफ रेटिंग के साथ आते हैं।

यह भी पढें : Lava Blaze Dragon 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, 5000mAh बैटरी के साथ मिलेंगे कई दमदार फीचर, जानें कीमत

Ashwani Kumar Srivastava

Ashwani Kumar Srivastava

First Published: Jul 26, 2025 2:08 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।