Credit Cards

Facebook Viral Post: क्या Facebook आपके निजी डेटा का कर रहा है इस्तेमाल? वायरल हो रहे इस पोस्ट ने सबको चौंकाया

Facebook Viral Post: Facebook पर इस समय एक पोस्ट काफी वायरल हो रही है जिसमें यह बताया जा रहा है कि Facebook को हम अपने फोटो या निजी डेटा के इस्तेमाल की इजाजत नहीं देते हैं। इस पोस्ट के जरिए लोगों से अपील की जा रही है कि इस पोस्ट को अपने Facebook वॉल पर लगाएं।

अपडेटेड Aug 11, 2025 पर 10:43 AM
Story continues below Advertisement
क्या Facebook आपके निजी डेटा का कर रहा है इस्तेमाल?

Facebook Viral Post: अगर आप Facebook यूजर हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी हो सकती है। दरअसल, Facebook पर इस समय एक पोस्ट काफी वायरल हो रही है जिसमें यह बताया जा रहा है कि Facebook को हम अपने फोटो या निजी डेटा के इस्तेमाल की इजाजत नहीं देते हैं। इस पोस्ट के जरिए लोगों से अपील की जा रही है कि इस पोस्ट को अपने Facebook वॉल पर लगाएं। अगर आप यह नहीं करते हैं तो आप सीधे-सीधे फेसबुक को कानूनी रुप से अपना निजी डेटा इस्तेमाल करने का अधिकार दे बैठेंगे। इसी वजह से यह पोस्ट तेजी से हर किसी की Facebook वॉल पर दिखाई देने लगा है। इस पोस्ट के जरिए कई लोगों के मन में एक डर बैठ गया है कि कही ये सच तो नहीं।

अब सवाल यह उठता है कि क्या वायरल हो रहे इस पोस्ट के जरिए लोग Facebook पर अपनी प्राइवेसी की रक्षा कर सकते हैं? आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से...

किसी पोस्ट नहीं होगी प्राइवेसी की सुरक्षा


जब भी कोई फेसबुक पर अपना अकाउंट बनाता है तो वह प्लेफॉर्म की जरूरी शर्तों को भी स्वीकार करता है। जिसमें बताया जाता है कि फेसबुक आपके किन डेटा को स्टोर करेगा। अगर आप चाहें तो कभी भी Facebook के Terms & Conditions सेक्शन में जाकर यह जानकारी पढ़ सकते हैं। लेकिन अगर आपको लगता है कि Facebook पर कोई पोस्ट डालकर आप अपने निजी डेटा के इस्तेमाल को रोक सकते हैं, तो आप गलतफहमी में है। हालांकि, अगर आप चाहें तो इस चीज को प्राइवेसी सेटिंग्स में जाकर कंट्रोल कर सकते हैं।

कौन-कौन से डेटा इस्तेमाल करता है Facebook?

Facebook आपके बारे में कई तरह की जानकारी इक्ट्ठा करता है। इसमें आपके नाम, जन्मदिन, ग्रुप और आपके डिवाइस से अपलोड किया गया कॉन्टैक्ट डेटा शामिल होता है। Facebook को इस्तेमाल करने के तरीके से ही पता चल जाता है कि यूजर्स कौन सा कंटेंट देखना पसंद करता है या आप किन फीचर्स का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं। इसके अलावा, Facebook आपके डिवाइस से जुड़ी जानकारी भी रखता है, जैसे ऑपरेटिंग सिस्टम, बैटरी की स्थिति, नेटवर्क डिटेल्स, ब्राउजर और लोकेशन से संबंधित डेटा। अगर आप नहीं चाहते कि Facebook इस तरह का डेटा इकट्ठा करे तो आप सेटिंग्स में जाकर इसे कुछ हद तक कंट्रोल कर सकते हैं, लेकिन ध्यान रहे कि सिर्फ कोई भी पोस्ट डालने से इस पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

पहले भी वायरल हो चुका है ये मैसेज

इंटरनेट पर वायरल हुए इस मैसेज की जब जांच हुई तब यह पता चला की ऐसा मैसेज पहले भी पोस्ट किया जा चुका है। इस तरह के पोस्ट पहले भी 2024-25 में वायरल हो चुक हैं। हालांकि, नया यह है कि इस बार यह भारत में हिंदी भाषा में वायरल हो रहा है। अगर आपको ऐसे पोस्ट अपने दोस्तों या रिश्तेदारों की Facebook वॉल पर दिखाई दें तो उन्हें यह खबर जरूर भेजें। हैकर्स और ऑनलाइन ठग इन पोस्ट को एक तरह की ‘रेकी’ मानते हैं, जिससे उन्हें पता चलता है कि कौन बिना जांच-पड़ताल के किसी मैसेज पर भरोसा कर सकता है। ऐसे में न केवल आपकी Facebook प्राइवेसी खतरे में आती है, बल्कि आप ऑनलाइन फ्रॉड के निशाने पर भी आ सकते हैं। इसलिए सोशल मीडिया पर कोई भी मैसेज शेयर करने से पहले उसकी सच्चाई की जांच जरूर करें।

कैसे बचाएं Facebook पर प्राइवेसी?

Facebook पर किसी भी पोस्ट पर विश्वास करने की बजाय, सीधे सेटिंग्स में जाकर अपनी प्राइवेसी को कुछ इस तरह से खुद कंट्रोल करें।

  • प्राइवेसी सेटिंग्स चेक करें – तय करें कि आपके पोस्ट, फोटो और प्रोफाइल जानकारी कौन देख सकता है।
  • "Off-Facebook Activity" बंद करें – ताकि फेसबुक आपकी दूसरी वेबसाइट या ऐप ब्राउजिंग का डेटा कम इकट्ठा करे।
  • थर्ड-पार्टी ऐप्स और वेबसाइट्स की लिस्ट देखें – जो भरोसेमंद न हों, उन्हें तुरंत हटा दें।
  • ऐड प्रेफरेंसेस कंट्रोल करें – आपको दिखाए जा रहे विज्ञापनों को अपनी पसंद के अनुसार सीमित करें।
  • पोस्ट करने से पहले सोचें – जरूरी जानकारी या लोकेशन कभी शेयर न करें।

इन कदमों से आप अपने अकाउंट की प्राइवेसी काफी हद तक मैनेज कर सकते हैं। लेकिन अगर आप 100% प्राइवेसी चाहते हैं, तो ऐसे प्लेटफॉर्म से अपना अकाउंट ही डिलीट करना होगा। फिर भी ध्यान रखें की अकाउंट डिलीट करने के बाद भी आपका कुछ डेटा Facebook के पास रह सकता है।

यह भी पढ़ें : Oppo अपने K13 Turbo सीरीज के तहत लॉन्च करेगा दो नए स्मार्टफोन, 7000mAh बैटरी के साथ मिल सकते हैं कई दमदार फीचर, जानें कीमत

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।