Credit Cards

Oppo अपने K13 Turbo सीरीज के तहत लॉन्च करेगा दो नए स्मार्टफोन, 7000mAh बैटरी के साथ मिल सकते हैं कई दमदार फीचर, जानें कीमत

अगर आप एक ऐसे मिड-रेंज वाले स्मार्टफोन की तलाश में हैं जो आपको लंबा बैटरी बैकअप दे तो यह खबर आपके लिए हो सकती है। दरअसल, कंपनी अपनी Oppo K13 टर्बो सीरीज के तहत दो नए शानदार फोन लॉन्च करने जा रही है, जिनमें Oppo K13 Turbo और K13 Turbo Pro शामिल होंगे।

अपडेटेड Aug 11, 2025 पर 8:47 AM
Story continues below Advertisement
Oppo अपने K13 Turbo सीरीज के तहत लॉन्च करेगा दो नए फोन

अगर आप एक ऐसे मिड-रेंज वाले स्मार्टफोन की तलाश में हैं जो आपको लंबा बैटरी बैकअप दे तो यह खबर आपके लिए हो सकती है। दरअसल, कंपनी अपने Oppo K13 टर्बो सीरीज के तहत दो नए शानदार फोन लॉन्च करने जा रही है, जिनमें Oppo K13 Turbo और K13 Turbo Pro शामिल होंगे। हालांकि, कंपनी ने फोन के डिजाइन को पहले ही अनवील कर दिया है। इस मिड-रेंड स्मार्टफोन सेगमेंट में आने वाले डिवाइस में MediaTek 8450 चिपसेट मिल सकता है। इसके साथ ही इसमें 7000mAh की बैटरी और इनबिल्ट कूलिंग फैन भी होगा, जो गेमिंग और मल्टीटास्किंग के दौरान इन्हें और भी बेहतर डिवाइस बनाएगा। अब आइए जानते हैं दोनों स्मार्टफोन के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में।

Oppo K13 Turbo 5G सीरीज के फीचर्स

Oppo ने अपकमिंग स्मार्टफोन के कलर वेरिएंट्स की जानकारी दी है। ओप्पो का यह नया फोन Purple Phantom और Midnight Maverick जैसे प्रीमियम और ट्रेंडी कलर ऑप्शंस में उपलब्ध होगा। K13 टर्बो प्रो सिल्वर नाइट कलर में और नॉन प्रो K13 टर्बो में एक खास व्हाइट नाइट वर्जन मिलेगा। जहां, Oppo K13 Turbo Pro में कलर-चेंजिंग डायनमिक RGB लाइटिंग दी गई थी, वहीं अपकमिंग Oppo K13 Turbo में कंपनी शाइनिंग रिंग डिजाइन पेश कर रही है, जो इसे और भी स्टाइलिश लुक देगा। साथ ही फोन में UFS 4.0 स्टोरेज भी होगी, जो फास्ट डेटा स्पीड और बेहतर ऐप परफॉर्मेंस देगी। इसके अलावा, इस सीरीज में में Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर मिलेगा।


स्पेसिफिकेशन्स

  • Oppo K13 Turbo और K13 Turbo Pro दोनों में ही 6.8-inch की स्क्रीन मिलेगी, जो LTPS OLED पैनल पर बनी है और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। स्क्रीन की सेफ्टी के लिए इनमें Oppo का ही क्रिस्टल शील्ड ग्लास लगाया गया है। प्रोसेसर की बात करें तो Pro मॉडल में Snapdragon चिप और K13 Turbo में MediaTek Dimensity 8450 प्रोसेसर दिए जाने की उम्मीद है।
  • कैमरे की बात करें तो 50MP ड्यूल रियर कैमरा और सेल्फी के लिए 16MP फ्रंट कैमरा मिलने की उम्मीद है। दोनों ही अपकमिंग फोन्स में 7,000mAh की बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है।

कितनी हो सकती है कीमत?

Oppo K13 Turbo 5G सीरीज के ये दोनों डिवाइस चीन में पहले ही लॉन्च हो चुके हैं, जिससे दोनों डिवाइस की शुरुआती कीमत का अंदाजा लगाया जा सकता है। चीन में नॉन-प्रो K13 Turbo की कीमत लगभग 21,500 रुपये है, जबकि इसके टॉप-एंड वेरिएंट की कीमत लगभग 27,500 रुपये है। K13 Turbo Pro वेरिएंट की शुरुआती कीमत लगभग 24000 रुपये से शुरू होती है और टॉप-एंड वेरिएंट की कीमत 32,500 रुपये तक जाती है।

यह भी पढ़ें : ChatGPT के डाइट प्लान फॉलो करने पर युवक की हालत हुई गंभीर, 'AI-लिंक्ड पॉइजनिंग' का आया पहला केस

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।