Credit Cards

Jio ने देशभर में शुरू की VoNR सर्विस, अब भारत में मिलेगा 5G कॉलिंग का असली एक्सपीरियंस

Jio ने कॉल करने में आने वाली दिक्कतों को दूर करने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। दरअसल, टेलिकॉम कंपनी ने पूरे देशभर में एक नई टेक्नोलॉजी की शुरुआत की है, जिसे Voice over New Radio (VoNR) कहा जाता है। Jio की यह सर्विस उनकी खुद की यानी होमग्रोन 5G स्टैंडअलोन कोर पर काम करती है।

अपडेटेड Sep 09, 2025 पर 1:26 PM
Story continues below Advertisement
Jio ने देशभर में शुरू की VoNR सर्विस, अब भारत में मिलेगा 5G कॉलिंग का असली एक्सपीरियंस

Reliance Jio ग्राहकों की सुविधाओं को देखते हुए लगातार अपनी सर्विस को अपडेट करता रहता है, ताकि उसके यूजर्स को किसी भी तरह की कोई समस्या का सामना न करना पड़े। ऐसे में Jio ने कॉल करने में आने वाली दिक्कतों को दूर करने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। दरअसल, टेलिकॉम कंपनी ने पूरे देशभर में एक नई टेक्नोलॉजी की शुरुआत की है, जिसे Voice over New Radio (VoNR) कहा जाता है। Jio की यह सर्विस उनकी खुद की यानी होमग्रोन 5G स्टैंडअलोन कोर पर काम करती है। Jio का दावा है कि इस सर्विस से हर कम्पैटिबल जियो 5G फोन मिनी स्टूडियो में बदल जाएगा। इससे यूजर्स को अल्ट्रा-क्लीयर वॉइस कॉल का एक्सपीरियंस मिलेगा। इसके साथ ही किसी भी फॉलबैक की जरूरत नहीं पड़ेगी।

बता दें कि अभी तक ज्यादातर टेलीकॉम कंपनियां 5G इंटरनेट तो देती थीं, लेकिन कॉलिंग के लिए बैकएंड में 4G नेटवर्क पर निर्भर रहती थीं। VoNR इस कमी को पूरा करता है और यूजर्स को पूरी तरह 5G कोर पर बेस्ड कॉलिंग एक्सपीरियंस देता है।

क्या है VoNR?


Jio की नई टेक्नोलॉजी VONR पुराने सिस्टम जैसे VOLTE की जगह ले रही है। ये पूरी तरह से 5G फोन नेटिव वॉइस कॉल देती है। इस टेक्नोलॉजी की वजह से कॉल जल्दी जुड़ जाती है। इसके आने से कॉल ड्रॉप्स और आवाज रुकने जैसी परेशानियां भी लगभग खत्म हो जाएंगी। Jio का यह भी कहना है कि इससे यूजर्स के फोन की बैटरी की भी बचत होगी। साथी है कॉल रूटिंग और नेटवर्क एफिशियंसी अच्छी होगी।

ध्यान दें कि अभी तक VoLTE (Voice over LTE) के जरिए 4G नेटवर्क पर कॉलिंग होती थी। लेकिन 5G लॉन्च होने के बाद भी कॉलिंग का ट्रांज़िशन पूरा नहीं हो पाया था। इसका नतीजा यह था कि इंटरनेट स्पीड तो 5G से मिलती थी लेकिन कॉलिंग क्वालिटी और स्टेबिलिटी 4G पर ही निर्भर थी। VoNR इस गैप को खत्म करता है।

Jio का बड़ा दावा

Jio का दावा है कि इसका VoNR रोलआउट पूरी तरह इंडिजिनस (स्वदेशी) टेक्नोलॉजी स्टैक पर बेस्ड है। इसका मतलब यह है कि बैकएंड इंफ्रास्ट्रक्चर से लेकर सर्विस मैनेजमेंट तक सब कुछ भारतीय इंजीनियर्स और पार्टनर्स की मदद से तैयार किया गया है।

यह न सिर्फ टेक्नोलॉजी इंडिपेंडेंस की दिशा में बड़ा कदम है, बल्कि भविष्य में भारत को डिजिटल सॉल्यूशंस एक्सपोर्ट करने वाला देश भी बना सकता है।

देशभर में शुरू हुई जियो की सर्विस

जियो VoNR सर्विस सिर्फ एक फीचर नहीं है बल्कि यह कंपनी की स्ट्रेटजिक मूव भी है। कंपनी इसे अपने इन-हाउस 5G SA कोर और IMS-एन्हांस्ड VoNR इंफ्रास्ट्रक्चर का यूज करके टेक्नोलॉजी इंडिपेंडेंस की ओर बढ़ रही है।

Jio ग्लोबल मार्के में एक्सपोर्ट करेगी सर्विस

जियो के देशभर में 500 से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं। ऐसे में यह सर्विस न सिर्फ कॉल क्वालिटी को बेहतर बनाएगा बल्कि सॉवरेन टेलीकॉम सिस्टम्स तैयार करने में जियो की मदद करेगा। इससे कंपनी को किसी बाहरी सिस्टम पर डिपेंड नहीं रहना पड़ेगा। आगे चलकर Jio अपनी 5G टेक्नोलॉजी को ग्लोबल मार्केट में एक्सपोर्ट कर सकेगी, जिससे भारत की टेक्नोलॉजी दुनिया में पहचान बना सकेगी।

VONR से क्या फायदे होंगे?

फास्ट कॉल कनेक्शन - फोन उठाने के कुछ ही सेकंड्स में कॉल कनेक्ट होगी।

बेहतर वॉइस क्वालिटी - HD+ साउंड से बातचीत और भी क्लियर होगी।

कॉल ड्रॉप्स में कमी - नेटवर्क स्विचिंग की दिक्कत नहीं रहेगी।

बैटरी सेविंग - फोन को बार-बार 4G और 5G के बीच शिफ्ट नहीं करना पड़ेगा।

सीमलेस इंटरनेट + कॉलिंग - कॉल पर बात करते समय भी 5G स्पीड में इंटरनेट ब्राउजिंग जारी रहेगी।

यह भी पढ़ें: iPhone 17 सीरीज लॉन्च के बाद Apple पुराने iPhones की कीमतों में करेगा कटौती, जानें पूरी डिटेल्स

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।