iPhone 17 सीरीज लॉन्च के बाद Apple पुराने iPhones की कीमतों में करेगा कटौती, जानें पूरी डिटेल्स

Apple Event 2025: Apple आज अपने ‘Awe Dropping’ इवेंट में iPhone 17 सीरीज को लॉन्च करेगा। इस सीरीज के साथ-साथ कंपनी Watch Series 11 और AirPod Pro 3 जैसे कई प्रोडक्ट्स लॉन्च कर सकती है। वहीं, दावा किया जा रहा है कि iPhone 17 Series लॉन्च होते ही Apple के कई प्रोडक्ट सस्ते हो जाएंगे।

अपडेटेड Sep 09, 2025 पर 9:52 AM
Story continues below Advertisement
iPhone 17 सीरीज लॉन्च के बाद Apple पुराने iPhones की कीमतों में करेगा कटौती, जानें पूरी डिटेल्स

Apple आज (9 सितंबर, 2025) अपने ‘Awe Dropping’ इवेंट में iPhone 17 सीरीज को लॉन्च करेगा। इस सीरीज के साथ-साथ कंपनी Watch Series 11 और AirPod Pro 3 जैसे कई प्रोडक्ट्स लॉन्च कर सकती है। वहीं, दावा किया जा रहा है कि iPhone 17 Series लॉन्च होते ही Apple के कई प्रोडक्ट सस्ते हो जाएंगे। बता दें कि कंपनी हर साल नई आईफोन सीरीज लॉन्च करती है और नए आईफोन्स लॉन्च होने के बाद पुराने मॉडल्स के दाम गिर जाते हैं। ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि Apple कई पुराने मॉडल्स को बंद कर देता है। सिर्फ आईफोन ही नहीं बल्कि Apple के और भी प्रोडक्ट सस्ते हो जाते हैं। अब आइए हम आपको इस खबर के बारे में डिटेल में बताते हैं।

Apple Event 2025 के बाद सस्ते हो जाएंगे ये आईफोन्स

9to5Mac की रिपोर्ट के अनुसार, Apple Event 2025 के बाद iPhone 15 और iPhone 15 Plus बंद कर दिए जाएंगे। साथ ही, पिछले साल लॉन्च हुए iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max मॉडल को भी बंद कर दिया जाएगा। अगर ऐसा होता है तो Phone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max की कीमतों में भारी कटौती देखी जा सकती है। साथ ही, फोन्स पर तगड़ा डिस्काउंट भी मिलने की उम्मीद है।


Apple का इतिहास भी इस बात का संकेत है कि इस साल iPhone लॉन्च के बाद भी यही नतीजा निकल सकता है। Apple ने पिछले साल सितंबर में हुए इवेंट के बाद iPhone 15 की कीमतों में आधिकारिक तौर पर 10,000 रुपये की कटौती की थी, जबकि iPhone 14 की कीमतों में भी 2023 में iPhone लॉन्च इवेंट के बाद इतनी ही कटौती की गई थी।

इसके अलावा, त्योहारी सीजन के नजदीक आने के साथ, iPhone 16 ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर और भी सस्ता हो सकता है, जो आमतौर पर दिवाली सेल में पुराने iPhone मॉडल पर बड़ी छूट देते हैं।

Apple Watch और AirPods की भी कम होंगी कीमतें

ऐपल के इवेंट में नई स्मार्टवॉच भी लॉन्च की जाएगी। खबरों की मानें तो Apple Watch Series 10, Apple Watch Ultra 2 और सेकेंड जेनरेशन Apple Watch SE को भी कंपनी बंद करने वाली है, क्योंकि इनके अपग्रेड मॉडल इवेंट में पेश किए जाएंगे। इसका मतलब है कि इन वॉच को भी सस्ते में खरीदने का मौका मिलेगा।

Phone 17 सीरीज से क्या उम्मीदें हैं?

  • उम्मीद है कि Apple "Awe Dropping" इवेंट में अपने सभी चार iPhone मॉडल्स में ProMotion 120Hz AMOLED डिस्प्ले देगा। यह फीचर पहले केवल प्रो मॉडल्स के लिए ही उपलब्ध था, लेकिन स्टैंडर्ड और एयर मॉडल्स में इसके आने से इन फोन्स को एक प्रीमियम लुक मिलेगा।
  • टेक दिग्गजों के मुताबिक, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max में 12GB RAM सपोर्ट दिए जाने की भी उम्मीद है। वहीं, स्टैंडर्ड मॉडल में 8GB RAM मिल सकता है।
  • प्रो मॉडल Apple के नए A19 Pro चिपसेट पर चल सकते हैं, जबकि iPhone 17 और Air वेरिएंट A19 चिपसेट पर चल सकते हैं।
  • iPhone 17 Pro लाइनअप और iPhone 17 Air के डिजाइन में भी बड़े बदलाव होने की उम्मीद है, जबकि iPhone 17 के पिछले साल वाले डिजाइन के साथ ही आने की संभावना है।

यह भी पढ़ें: Apple iPhone 17 सीरीज के लॉन्च से पहले फीचर्स हुए लीक, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max में मिलेंगे कई अपग्रेड

Ashwani Kumar Srivastava

Ashwani Kumar Srivastava

First Published: Sep 09, 2025 9:52 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।