आज यानी 9 सितंबर, 2025 को Apple अपने ‘Awe Dropping’ लाइव इवेंट में iPhone 17 सीरीज को भारत समेत पूरे ग्लोबल मार्केट में लॉन्च करने वाला है। वहीं, लॉन्च से ठीक पहले अपकमिंग लाइनअप की जानकारियां लीक हो गई हैं। इस लीक रिपोर्ट के मुताबिक, Apple iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max सहित सात नए प्रोडक्ट लॉन्च करेगा। इसके साथ ही डिवाइस में कई बड़े बदलाव भी किए जा सकते हैं। बता दें कि यह इवेंट भारत में रात 10:30 बजे लाइव होगा।
इस बार iPhone 17 Pro Max के कैमरे में कुछ अपडेट्स देखने को मिल सकते हैं, जैसे डिवाइस में नया रेक्टेंगुलर कैमरा दिया सकता है। हालांकि, इस बार भी फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलने वाला है, लेकिन Flash और LiDAR सेंसर को इस बार दूसरी साइड शिफ्ट किया जा सकता है। साथ ही iPhone 17 Pro Max में अपग्रेडेड 8x टेलीफोटो जूम हो सकता है, जो iPhone 16 Pro Max के 5x जूम से काफी बेहतर है। इसके अलावा, इसमें टाइटेनियम की जगह नया पार्ट- एल्युमीनियम और पार्ट- ग्लास डिजाइन भी दिया जा सकता है।
बड़ी स्क्रीन वाला डिस्प्ले
इस बार भी फोन में 6.9-इंच का ही ProMotion OLED पैनल देखने को मिल सकता है, लेकिन डिवाइस में इस बार पहले से पतले बेजल, छोटे डायनेमिक आइलैंड और पहले से बड़े स्क्रीन एक्सपीरियंस मिल सकते हैं। यह बदलाव फोन के लुक को पूरी तरह से बदल कर रख देगा।
पावर बैकअप के लिए फोन में 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है, जिसके साथ डिवाइस में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिल सकता है। साथ ही यह फोन लेटेस्ट iOS 26 पर चलेगा, जिसमें नए Apple Intelligence फीचर्स भी देखने को मिल सकते हैं। इसके अलावा, यह सीरीज पिछले मॉडल के मुकाबले कई अपग्रेड लेकर आएगा।
Logo नई जगह पर शिफ्ट होगा
रिपोर्ट्स और अटकलों के अनुसार, इस बार बैक कवर पर Apple का Logo सेंटर में न होकर किसी नई जगह पर लगाया जा सकता है।
बता दें कि iPhone 17 सीरीज का भारत में प्री-ऑर्डर शुक्रवार, 12 सितंबर, 2025 से शुरू होने की उम्मीद है, जबकि इसकी उपलब्धता अगले हफ्ते से होगी।