iPhone 17 Launched: iPhone यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। जी हां, दरअसल, Apple ने आज 'Awe Dropping' इवेंट में अपना नया iPhone 17 लॉन्च कर दिया है, जो कंपनी की स्मार्टफोन लाइनअप का लेटेस्ट मॉडल है। नए iPhone में डिस्प्ले, कैमरा और प्रोसेसिंग को अपग्रेड किया गया है। साथ ही इसमें Apple Intelligence का इंटीग्रेशन भी देखने को मिलता है।
iPhone 17 में 6.3-इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जो प्रमोशन टेक्नोलॉजी के साथ आता है।इसमें 120Hz तक का रिफ्रेश रेट मिलता है। इसमें ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले और 3,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस भी शामिल है। स्क्रीन को सिरेमिक शील्ड 2 से प्रोटेक्ट किया गया है, जो एटॉमिक लेवल पर बॉन्डिंग की वजह से पिछली जेनरेशन की तुलना में तीन गुना ज्यादा स्क्रैच-रेसिस्टेंट है।
आईफोन 17 में नई A19 चिप लगी है, जिसमें 6-कोर CPU और 5-कोर GPU है। Apple ने कहा कि यह नई चिप पिछले iPhone की तुलना में स्पीड को बेहतर बनाती है और गेमिंग अनुभव को बेहतर बनाती है। यह डिवाइस Apple Intelligence को भी सपोर्ट करता है, जो डिवाइस में मौजूद AI फीचर्स का एक नया सेट है।
iPhone 17 की शुरुआती स्टोरेज 256GB है। डिवाइस iOS 26 के साथ आएगा।
iPhone 17 की शुरुआती कीमत अमेरिका में $799 और भारत में 82,900 रुपये है।