Paytm: डिजिटल पेमेंट के दौर में हर कोई चाहता है कि उसका पेमेंट आईडी यूनिक और याद रखने में आसान हो। इसी को ध्यान में रखते हुए Paytm ने एक नया फीचर लॉन्च किया है, जिसके जरिए आप अपनी पसंद की UPI ID खुद सेट कर सकते हैं। इस फीचर की मदद से अब आपको कंपनी द्वारा दी गई डिफॉल्ट UPI ID पर निर्भर नहीं रहना होगा, बल्कि आप अपनी सुविधानुसार और पसंद के मुताबिक खुद की यूनिक UPI ID बना सकते हैं। इससे न सिर्फ पेमेंट आसान हो जाएगा बल्कि ट्रांजैक्शन भी ज्यादा पर्सनलाइज्ड और सुरक्षित होंगे।
दरअसल, पहले ट्रांजेक्शन करते समय UPI ID में आपके फोन नंबर के साथ बैंक का नाम भी दिखता था। फोन नंबर दिखने से हमेशा प्राइवेसी का रिस्क रहता था। लेकिन अब UPI के नए फीचर से आप अपने फोन नंबर या ईमेल ID को पूरी तरह छिपा सकते हैं, बल्कि आप एक कस्टम टेक्स्ट ID का इस्तेमाल कर सकते हैं। अभी 100 में से 90 लोगों को इसके बारे में पता ही नहीं है, आइए जानें कैसे बनाएं अपनी पसंदीदा UPI ID को...
कैसे बनाएं अपनी पसंद की UPI ID?
अगर आप Paytm यूजर हैं तो नई UPI ID बनाना बेहद आसान है।
हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, Paytm के बाद अब Google Pay और PhonePe भी इस तरह के फीचर को जल्द पेश कर सकते हैं। हालांकि, अभी Google Pay ऐप के अंदर यह ऑप्शन सभी यूजर्स को उपलब्ध नहीं हुआ है, लेकिन उम्मीद यह भी जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में इसे सभी के लिए रोलआउट किया जा सकता है।
Paytm ने यह सुविधा पहले केवल Yes Bank और Axis Bank के ग्राहकों के लिए शुरू की थी, लेकिन अब HDFC Bank और SBI के ग्राहक भी अपनी पसंद की UPI ID बना सकते हैं।