Realme GT 8 Pro: अगर आप एक नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। दरअसल, Realme भारत में अपना नया फ्लैगशिप फोन Realme GT 8 Pro को लॉन्च करने वाला है। कंपनी इसे नवंबर के तीसरे हफ्ते में लॉन्च करेगी। जबकि रिपोर्ट्स के अनुसार इसकी लॉन्च डेट 20 नवंबर बताई जा रही है। बता दें कि ये डिवाइस 21 अक्टूबर को चीन में पहले ही लॉन्च हो चुका है। और अब भारतीय मार्केट में भी इसके आने से प्रीमियम सेगमेंट में तगड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा।
चीनी स्मार्टफोन कंपनी ने अपने नए फोन की डेडिकेटेड माइक्रोसाइट लाइव कर दी है, जिससे इसकी लॉन्च डेट भी कन्फर्म हो गई है। साथ ही अब यह भी पक्का हो गया है कि यह हैंडसेट चीनी वर्जन के जैसे ही फीचर्स के साथ आएगा। यानी इस फोन में फ्लैगशिप 3nm ऑक्टा-कोर Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट मिलने की उम्मीद है, जो HyperVision+ AI चिप के साथ काम करेगा। आइए जानते हैं कि फोन में और कौन-कौन से खास फीचर्स होंगे…
Realme GT 8 Pro की लॉन्च डेट
कंपनी ने कन्फर्म किया है कि Realme GT 8 Pro भारत में 20 नवंबर को दोपहर 12 बजे IST पर लॉन्च होगा। डिवाइस की अभी से एक अलग माइक्रोसाइट लाइव हो गई है। हालांकि, फोन पहले ही चीन में लॉन्च हो चुका है जिससे हमें इसके काफी सारे फीचर्स का अंदाजा पहले ही मिल जाता है।
Realme GT 8 Pro के खास फीचर्स
Realme GT 8 Pro में 7,000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस, 144Hz तक का रिफ्रेश रेट और 2K रेजोल्यूशन डिस्प्ले मिलेगा। डिवाइस डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंस के लिए IP69 रेटिंग ऑफर करेगा। Realme के इस डिवाइस में Android 16-बेस्ड लेटेस्ट Realme UI 7.0 भी देखने को मिलेगा। फोन में आपको 7,000mAh की बैटरी मिल सकती है, जो 120W अल्ट्रा चार्ज वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकता है।
फोन में Qualcomm का सबसे पावरफुल Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट देखने को मिलेगा जिसके साथ LPDDR5X RAM और UFS 4.1 स्टोरेज मिलेगी। साथ ही डिवाइस में HyperVision+ AI चिप देखने को मिल सकती है।
कैमरा और वीडियोग्राफी की बात करें तो Realme GT 8 Pro में स्वैपेबल कैमरा मॉड्यूल देखने को मिल सकता है। इसके साथ ही इसमें RICO GR इमेजिंग तकनीक वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा।