WhatsApp New feature: WhatsApp आज के समय में पूरी दुनियाभर में सबसे ज्यादा यूज किया जाना वाला ऐप है। जिसको देखते हुए कंपनी भी अपने यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए नए-नए फीचर्स लाती रहती है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी इस बार Strict Account Settings नाम से एक नया सिक्योरिटी फीचर्स लाने वाली है, जो यूजर्स को साइबर अटैक्स से बचाने में मदद कर सकता है। इसे खास तौर पर उन यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है जो टारगेटेड साइबर अटैक के खतरे में हो सकते हैं।
WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, WhatsApp के इस फीचर को Android 2.25.33.4 वर्जन में देखा गया है। फिलहाल ये फीचर टेस्टिंग में नहीं बल्कि डेवलपमेंट स्टेज में है। यह फीचर यूजर के वाट्सऐप अकाउंट की सिक्योरिटी को और बेहतर बनाएगा। इस फीचर में किसी भी अनजान नंबर से आने वाले मैसेज या कॉल को लिमिट किया जा सकता है।
एक क्लिक में मिलेगी फुल सिक्योरिटी
WhatsApp का आने वाला यह मोड यूजर्स को एक ही स्विच से अपनी अकाउंट सिक्योरिटी को पूरी तरह एक्टिव करने की सुविधा देगा। यानी अब अलग-अलग प्राइवेसी सेटिंग्स को मैन्युअली बदलने की जरूरत खत्म हो जाएगी। इस नए फीचर की सहायता से यूजर्स को ज्यादा आसान और मजबूत कंट्रोल मिलेगा। हालांकि, यह फीचर अभी डेवलपमेंट स्टेज में है और कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट को लेकर कोई जानकारी शेयर नहीं की है। अब चलिए जानते हैं इस मोड के तहत कौन-कौन से एडवांस सिक्योरिटी फीचर्स मिलेंगे...
इस मोड में आप कॉल्स के दौरान अपना IP एड्रेस हाइड रख सकते हैं। WhatsApp कॉल्स सीधे सर्वर के जरिए रूट की जाएंगी, ताकि कोई भी आपकी लोकेशन ट्रैक न कर सके।
इस मोड के जरिए आपको मालवेयर या फिशिंग लिंक्स से सेफ्टी मिलेगी। क्योंकि आनजान नंबर्स ने आने वाले फोटो, वीडियो या डॉक्यूमेंट अपने आप डाउनलोड नहीं होंगे।
इस मोड में किसी भी अनजान नंबर्स से आने वाली कॉल अपने आप म्यूट हो जाएंगी, जिससे आप स्पैम या फ्रॉड कॉल्स से बहुत ही आराम से बच पाएंगे।
इस मोड में चैट में भेजे गए लिंक्स अपने आप प्रीव्यू के रूप में नहीं खुलेंगे, जिससे IP एड्रेस लीक या ऑनलाइन ट्रैकिंग का खतरा काफी हद तक कम हो जाएगा।
इस मोड में आप अपनी प्रोफाइल फोटो, स्टेटस और लास्ट सीन जैसी निजी जानकारी को केवल अपने सेव किए गए कॉन्टैक्ट्स तक सीमित रख सकेंगे, जिससे आपकी प्राइवेसी और भी सुरक्षित रहेगी।
सिक्योरिटी अलर्ट्स यूजर्स को किसी कॉन्टैक्ट के एन्क्रिप्शन कोड में बदलाव होने पर अलर्ट करेंगी, ताकि आप चैट को वेरिफाई कर सकें।
Group Invite Restrictions
इस मोड की मदद से आप यह भी तय कर पाएंगे कि केवल आपके सेव किए गए कॉन्टैक्ट्स ही आपको किसी ग्रुप में ऐड कर सकें। इससे आप फर्जी ग्रुप्स और स्पैम मैसेज से बच पाएंगे।
Two-Step Verification Auto Enable
इसके अलावा, WhatsApp पर टू-स्टेप वेरिफिकेशन भी इनेबल होगा, जिससे अकाउंट हैकिंग को रोकने के लिए एक पिन-बेस्ड ऑथेंटिकेशन लेयर जुड़ जाएगी। जिससे आपके अकाउंट को एक्स्ट्रा सुरक्षा मिलेगी।