iPhone 16 Plus पर मिल रहा जबरदस्त डिस्काउंट, 17,000 रुपये से ज्यादा की होगी बचत, चेक करें डील

iPhone 16 Plus: अगर आप iPhone खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। दरअसल, Amazon पर इस समय iPhone 16 Plus पर जबरदस्त डिस्काउंट मिल रहा है। इस फ्लैगशिप फोन पर 17,000 से ज्यादा की छूट मिल रही है।

अपडेटेड Nov 06, 2025 पर 1:23 PM
Story continues below Advertisement
iPhone 16 Plus पर मिल रहा जबरदस्त डिस्काउंट, 17,000 रुपये से ज्यादा की होगी बचत, चेक करें डील

iPhone 16 Plus: अगर आप iPhone खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। दरअसल, Amazon पर इस समय iPhone 16 Plus पर जबरदस्त डिस्काउंट मिल रहा है। इस फ्लैगशिप फोन पर 17,000 से ज्यादा की छूट मिल रही है। iPhone 16 Plus में OLED डिस्प्ले, A18 चिपसेट और डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। साथ ही यह फ्लैगशिप फोन आपको प्रीमियम एक्सपीरियंस भी देता है। चलिए अब जानते हैं फोन पर मिलने वाले डील के बारे में।

iPhone 16 Plus पर डिस्काउंट ऑफर

Amazon पर iPhone 16 Plus 76,490 रुपये में लिस्टेड है। जबकि Apple ने इसे पिछले साल ₹90,000 की कीमत पर लॉन्च किया था। मतलब अब आपको इस फोन पर 13,400 रुपये तक का सीधा डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा, आप ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड और SBI बैंक क्रेडिट कार्ड EMI ऑप्शन के साथ इस फोन पर ₹4000 तक का डिस्काउंट ले सकते हैं।


इसका मतलब है कि आपको फोन पर कुल मिलाकर ₹17,000 से ज्यादा का डिस्काउंट मिल सकता है, जिससे इसकी कीमत काफी कम हो जाएगी। इसके साथ ही आपको फोन पर एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है, जहां आप पुराने फोन को एक्सचेंज कर 44,000 रुपये से ज्यादा की बचत कर सकते हैं। लेकिन यह एक्सचेंज वैल्यू आपके फोन की कंडीशन पर डिपेंड करता है।

iPhone 16 Plus के स्पेसिफिकेशन्स

iPhone 16 Plus में 6.7-इंच का सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1290x2796 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 60 Hz और पिक्सल डेंसिटी 460 पिक्सल प्रति इंच (पीपीआई) आस्पेक्ट रेशियो हैं। यह फोन Apple के पावरफुल A18 चिपसेट से पावर्ड है। iPhone 16 Plus वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।

iPhone 16 Plus फोन आईओएस पर ऑपरेट होता है और इसमें 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है। इसका डायमेंशन 160.90 x 77.80 x 7.80mm (height x width x thickness) और वजन 199.00 ग्राम है। इसमें डस्ट और वाटर प्रोटेक्शन के लिए आईपी68 रेटिंग है।

कैमरे की बात करें तो iPhone 16 Plus में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 48MP का प्राइमरी कैमरा और 12MP का अल्ट्रावाइड कैमरा है। सेल्फी के लिए, फोन में 12MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा है जिससे आप 4K में वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S24 Ultra पर भारी छूट, अब मिलेगा 45,000 रुपये सस्ता, जाने पूरी डिटेल

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।