Samsung Galaxy S24 FE: अगर आप एक ऐसा स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, जो बेहतर लुक के साथ दमदार प्रोसेसर और जबरदस्त कैमरा ऑफर करे तो यह खबर आपके लिए जरूरी हो सकती है। दरअसल, Amazon इस समय Samsung Galaxy S24 FE पर जबरदस्त डिस्काउंट दे रहा है। आप इस फोन को मिड रेंज में खरीद सकते हैं। इस फोन में आपको AMOLED डिस्प्ले, ट्रिपल रियर कैमरा और 4,700mAh की बैटरी मिलती है। चलिए अब जानते हैं कीमत और ऑफर के बारे में।
Amazon पर Samsung Galaxy S24 FE की कीमत
Amazon पर Samsung Galaxy S24 FE का 8GB + 128GB ब्लू वेरिएंट 33,870 रुपये में लिस्टेड है, जबकि ये फोन लॉन्च के समय 59,999 रुपये में आया था। यानी इस फोन की कीमत में लगभग 26,129 रुपये की बड़ी गिरावट आई है। ग्राहक इस फोन को कुछ बैंक ऑफर्स या फिर EMI ऑप्शन के साथ खरीद सकते हैं।
इसके अलावा, आपको ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर एक्सचेंज ऑफर के तहत 32,050 रुपये तक की वैल्यू मिल सकती है, जो आपके पुराने फोन के ब्रांड, कंडीशन और वेरिएंट पर डिपेंड करेगी। साथ ही, एक्सटेंडेड वॉरंटी और मोबाइल प्रोटेक्शन जैसे ऐड-ऑन भी उपलब्ध हैं।
Samsung Galaxy S24 FE के स्पेसिफिकेशन्स
Samsung Galaxy S24 FE में 6.7-इंच का बड़ा AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080x2340 पिक्सल (FHD+) और रिफ्रेश रेट 120Hz है। ये डिवाइस Exynos 2400e चिपसेट पर चलता है और इसमें 8GB तक RAM मिलती है। इसमें डस्ट और वाटर प्रोटेक्शन के लिए IP68 रेटिंग है। फोन में 4,700mAh की बैटरी दी गई है, जो 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
Galaxy S24 FE का डायमेंशन 162.00 x 77.30 x 8.00mm (height x width x thickness) और वजन 213.00 ग्राम है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में Wi-Fi और USB Type-C है। फोन में एंबियंट लाइट सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, कंपास/ मैगनेटोमीटर, जायरोस्कोप, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है।
कैमरे की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP का मेन सेंसर, 12MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 8MP का टेलीफोटो कैमरा शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए इसमें 10MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।