Kodak QLED TV: Kodak ने लॉन्च किए सस्ते QLED Google TV, कीमत 20 हजार से भी कम

Kodak QLED TV: अगर आप इस फेस्टिव सीजन में स्मार्ट टीवी खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए हो सकती है। जी हां, दरअसल Kodak ने भारत में QLED Google TV की नई रेंज लॉन्च की है। इन टीवी को चार स्क्रीन साइज 43,50,55 और 65-इंच में पेश किया गया है।

अपडेटेड Sep 19, 2025 पर 9:47 AM
Story continues below Advertisement
Kodak ने लॉन्च किए सस्ते QLED Google TV, कीमत 20 हजार से भी कम

Kodak QLED TV: ने लॉन्च किए सस्ते QLED Google TV, कीमत 20 हजार से भी कमअगर आप इस फेस्टिव सीजन में स्मार्ट टीवी खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए हो सकती है। जी हां, दरअसल Kodak ने भारत में QLED Google TV की नई रेंज लॉन्च की है। इन टीवी को चार स्क्रीन साइज 43,50,55 और 65-इंच में पेश किया गया है। Kodak के नए टीवी में QLED 4K डिस्प्ले, Dolby Atmos, Google Assistant और क्वाड कोर ARM Cortex A 55 प्रोसेसर दिया गया है।

Kodak के इन स्मार्ट टीवी को Amazon और Flipkart से खरीदा जा सकता है। वहीं, ब्रांड के लेटेस्ट टीवी को 20 हजार रुपये से कम कीमत में पेश किया गया है। कंपनी ने अपने नए टीवी को QLED विजुअल, बेहतर साउंड सिस्टम और प्रीइंस्टॉल ऐप्स के साथ मार्केट में बिक्री के लिए उतारे हैं। अब आइए हम यहां पर आपको कोडक के लेटेस्ट टीवी के फीचर्स और कीमत के बारे में डिटेल में जानकारी देंगे।

Kodak के लेटेस्ट स्मार्ट टीवी के फीचर्स

  • Kodak के लेटेस्ट स्मार्ट टीवी में QLED 4K डिस्प्ले दिया गया है, जो 1 बिलियन कलर सपोर्ट करता है। इसके साथ ही बेहतर विजुअल एक्पीरियंस के लिए इसमें HDR10 और WCG का सपोर्ट दिया गया है। यह टीवी बैजल लेस मैटेलिक डिजाइन के साथ आता है।
  • साउंड की बात करें तो टीवी को Dolby Atmos, Dolby Digital Plus, और DTS TruSurround टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्च किया गया है। यह टीवी इमर्सिव ऑडियो एक्सपीरियंस ऑफर करता है। Kodak के 43 और 50 इंच के टीवी में 50W, 55 और 65 इंच के टीवी में 60W का स्पीकर दिया गया है।
  • यह टीवी Google TV पर रन करता है। इसमें बिल्ट-इन Google Assistant, Chromecast, और AirPlay जैसे बेहतरीन फीचर मिलते हैं। इसके साथ ही Google Play Store से आप ऐप भी इंस्टॉल कर सकते हैं।
  • कोडक के इस टीवी में Quad Core ARM Cortex A 55 प्रोसेसर दिया गया है। यह टीवी AI PQ चिपसेट, 2GB RAM, और 16GB की स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। इसके साथ ही टीवी में 3 HDMI ports (ARC, CEC), 2 USB पोर्ट, ऑप्टिकल आउटपुट, डुअल बैंड वाई-फाई और Bluetooth 5.0 का सपोर्ट मिलता है।


कीमत और ऑफर्स

Kodak के 43-इंच के QLED टीवी को 18,799 रुपये में खरीद सकते हैं। जबकि 50 इंच के टीवी को 23999 रुपये, 55-इंच के टीवी को 27649 रुपये और 65-इंच के टीवी को 37999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

बता दें कि Flipkart Big Billion Days और Amazon Great Indian Festival सेल 23 सितंबर से शुरू होगी। Amazon के Prime और Flipkart के Black Members के लिए यह सेल 22 सितंबर से शुरू होगी। सेल के दौरान इन टीवी को डिस्काउंट और बैंक ऑफर के साथ कम कीमत में खरीदा जा सकता है।

यह भी पढ़ें: भारत में आज से शुरू हुई iPhone 17 की बिक्री, दिल्ली-मुंबई में Apple स्टोर्स के बाहर उमड़ी भीड़

Ashwani Kumar Srivastava

Ashwani Kumar Srivastava

Tags: #Kodak

First Published: Sep 19, 2025 9:30 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।