Kodak QLED TV: ने लॉन्च किए सस्ते QLED Google TV, कीमत 20 हजार से भी कमअगर आप इस फेस्टिव सीजन में स्मार्ट टीवी खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए हो सकती है। जी हां, दरअसल Kodak ने भारत में QLED Google TV की नई रेंज लॉन्च की है। इन टीवी को चार स्क्रीन साइज 43,50,55 और 65-इंच में पेश किया गया है। Kodak के नए टीवी में QLED 4K डिस्प्ले, Dolby Atmos, Google Assistant और क्वाड कोर ARM Cortex A 55 प्रोसेसर दिया गया है।
Kodak के इन स्मार्ट टीवी को Amazon और Flipkart से खरीदा जा सकता है। वहीं, ब्रांड के लेटेस्ट टीवी को 20 हजार रुपये से कम कीमत में पेश किया गया है। कंपनी ने अपने नए टीवी को QLED विजुअल, बेहतर साउंड सिस्टम और प्रीइंस्टॉल ऐप्स के साथ मार्केट में बिक्री के लिए उतारे हैं। अब आइए हम यहां पर आपको कोडक के लेटेस्ट टीवी के फीचर्स और कीमत के बारे में डिटेल में जानकारी देंगे।
Kodak के लेटेस्ट स्मार्ट टीवी के फीचर्स
Kodak के 43-इंच के QLED टीवी को 18,799 रुपये में खरीद सकते हैं। जबकि 50 इंच के टीवी को 23999 रुपये, 55-इंच के टीवी को 27649 रुपये और 65-इंच के टीवी को 37999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
बता दें कि Flipkart Big Billion Days और Amazon Great Indian Festival सेल 23 सितंबर से शुरू होगी। Amazon के Prime और Flipkart के Black Members के लिए यह सेल 22 सितंबर से शुरू होगी। सेल के दौरान इन टीवी को डिस्काउंट और बैंक ऑफर के साथ कम कीमत में खरीदा जा सकता है।