FasTag KYV verification: अब Fastag के लिए जरूरी हुआ KYV, घर बैठें मोबाइल से ऐसे करें वेरिफिकेशन

FasTag KYV verification: Fastag से जुड़े फ्रॉड को रोकने और हर गाड़ी के Fastag की सही पहचान करने के लिए अब सिर्फ KYC ही नहीं, बल्कि KYV वेरिफिकेशन को भी जरूरी कर दिया है। इसका मतलब है कि अगर आपने अपनी गाड़ी का KYV पूरा नहीं किया, तो आपका Fastag बंद हो सकता है।

अपडेटेड Nov 03, 2025 पर 12:51 PM
Story continues below Advertisement
अब Fastag के लिए जरूरी हुआ KYV, घर बैठें मोबाइल से ऐसे करें वेरिफिकेशन

FasTag KYV verification: ये तो सभी को पता होगा की हाइवे पर ट्रैवल करने के दौरान Fastag का इस्तेमाल जरूरी होता है। लेकिन क्या आपको पता है कि अब सरकार ने एक नया अपडेट जारी किया है। दरअसल, सरकार ने Fastag से जुड़े फ्रॉड को रोकने और हर गाड़ी के Fastag की सही पहचान करने के लिए अब सिर्फ KYC (Know Your Customer) ही नहीं, बल्कि KYV (Know Your Vehicle) वेरिफिकेशन को भी जरूरी कर दिया है। इसका मतलब है कि अगर आपने अपनी गाड़ी का KYV पूरा नहीं किया, तो आपका Fastag बंद हो सकता है और टोल प्लाजा पर आपको पूरा टोल कैश में चुकाना पड़ेगा। तो आखिर ये नया KYV सिस्टम क्या है और क्यों जरूरी है? चलिए जानते हैं डिटेल में।

KYV क्या है?

KYV (Know Your Vehicle) एक नई वेरिफिकेशन प्रक्रिया है, जिसे सरकार ने Fastag से जुड़े फ्रॉड और गलत उपयोग को रोकने के लिए शुरू किया है। जैसे KYC (Know Your Customer) में आपकी पहचान की पुष्टि होती है, वैसे ही KYV में आपके वाहन की पहचान और उसके असली मालिक की जानकारी की जांच की जाती है। इस प्रोसेस के तहत यह सुनिश्चित किया जाता है कि आपका फास्टैग सही वाहन पर लगा है और किसी दूसरे वाहन में उसका गलत यूज तो नहीं किया जा रहा है।


KYV के लिए ये हैं जरूरी डॉक्युमेंट्स

KYV प्रोसेस को पूरा करने के लिए आपको कुछ डॉक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ेगी। इसमें आपकी गाड़ी की RC की डिजिटल कॉपी, VRN यानी कि Vehicle Registration Number, चेसिस नंबर और आपके मोबाइल से लिंक FasTag की डिटेल्स शामिल हैं।

मोबाइल से कैसे करें KYV प्रोसेस?

  • सबसे पहले अपनी बैंकिंग ऐप या Fastag ऐप खोलें।
  • इसके बाद सर्च बार में KYV या FasTag Verification टाइप करें।
  • यहां अब आपको स्क्रीन पर बताए गए इंस्ट्रक्शंस के अनुसार प्रोसेस स्टार्ट कर देना है।
  • आपको अलग-अलग एंगल से गाड़ी की साफ फोटो अपलोड करनी होगी।
  • एक फोटो में यह जरूर दिखाई देना चाहिए कि FasTag वाहन की विंडशील्ड पर ठीक से लगा है।
  • साथ ही RC की स्कैन कॉपी अपलोड करें।
  • सभी डिटेल्स भरने के बाद Submit / Send बटन पर क्लिक करें।

इस प्रोसेस को पूरा होने में करीब 7 दिन लग सकते हैं। स्टेटस की जानकारी आपको आपके ईमेल पर या SMS में मिल जाएगी। इसके अलावा, आप KYV के स्टेटस को बैंकिंग या FasTag पोर्टल ऐप पर चेक भी कर पाएंगे।

यह भी पढ़ें: OnePlus 15 5G जल्द होगा लॉन्च, मिलेगी नई गेमिंग टेक्नोलॉजी और जबरदस्त परफॉर्मेंस

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।